बजट स्मार्टफोन: HMD Aura² एंड्रॉयड गो एडिशन और 5,000mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

HMD Aura² एंड्रॉयड गो एडिशन और 5,000mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन
  • 6.52 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले दी गई है
  • Unisoc 9863A ऑक्टा-कोर चिपसेट है
  • 13 मेगापिक्सल का ऑटो-फोकस कैमरा है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एचएमडी ग्लोबल (HMD Global) ने चुनिंदा बाजारों के लिए अपना नया बजट स्मार्टफोन ऑरा² (Aura²) लॉन्च कर दिया है। इसका डिजाइन बीते महीने लॉन्च किए गए एचएमडी की (HMD Key) जैसा नजर आता है, लेकिन इसमें कई बेहतर स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं। इस फोन को एचएमडी ऑरा (HMD Aura) के सक्सेसर के तौर पर लाया गया है।

HMD Aura² फोन एंड्रॉयड गो एडिशन के साथ आता है और इसमें 5,000mAh बैटरी दी गई है। फोन में 2GB तक रैम के साथ Unisoc 9863A ऑक्टा-कोर चिपसेट मिलता है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स...

HMD Aura² की कीमत

इस स्मार्टफोन को में AUD 169 (लगभग 9,232 रुपए) में उपलब्ध कराया जाएगा। इसे शैडो ब्लैक और इलेक्ट्रिक पर्पल कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। भारत में इसे कब तक लाया जाएगा, फिलहाल इसकी जानकारी कंपनी ने नहीं दी है।

HMD Aura² की स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 60Hz का स्टैंडर्ड रिफ्रेश रेट के साथ 6.52 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले दी गई है, जो कि 576 x 1280 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसमें 460 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का ऑटो-फोकस रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

HMD Aura² एंड्रॉयड 14 (गो एडिशन) पर चलता है। इसमें 2GB रैम के साथ Unisoc SC9863A प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। फोन में पावर के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सुरक्षा के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

Created On :   14 Feb 2025 4:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story