न्यू ईयरबड्स: HMD Amped Buds Qi2 वायरलेस चार्जिंग केस और 95 घंटे तक के प्लेबैक के साथ लॉन्च, जानिए फीचर्स

HMD Amped Buds Qi2 वायरलेस चार्जिंग केस और 95 घंटे तक के प्लेबैक के साथ लॉन्च, जानिए फीचर्स
  • HMD Amped Buds की कीमत EUR 199 (लगभग 18,100 रुपए) है
  • प्रत्येक बड्स में 10mm ड्राइवर और तीन माइक्रोफोन दिए गए हैं
  • फिलहाल ये चुनिंदा बाजारों में ही बिक्री के लिए उपलब्ध कराए गए हैं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एचएमडी ग्लोबल (HMD Global) ने अपने नए ट्रूली वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स को बाजार में उतारा है। इन्हें एम्प्ड बड्स (HMD Amped Buds) नाम दिया गया है। कंपनी का दावा है कि, यह 95 घंटे तक का प्लेबैक देता है, जिसमें चार्जिंग केस भी शामिल है। ईयरबड्स ब्लैक, सियान और पिंक कलर में पेश किए गए हैं। बात करें कीमत की तो HMD Amped Buds को EUR 199 (लगभग 18,100 रुपए) की प्राइज पर बाजार में उतारा गया है।

फिलहाल ये चुनिंदा बाजारों में ही बिक्री के लिए उपलब्ध कराए गए हैं। भारत में इन्हें कब तक लॉन्च किया जाएगा इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। आइए जानते हैं HMD Amped Buds के स्पेसिफिकेशन...

HMD Amped Buds के स्पेसिफिकेशन

इन ईयरबड्स में सिलिकॉन ईयर टिप्स और स्टेम के साथ इन-ईयर डिजाइन देखने को मिलता है और प्रत्येक बड्स में 10mm ड्राइवर और तीन माइक्रोफोन मिलते हैं। ये एक्टिव नॉइज कैंसलेशन (ANC) और एनवायरनमेंटल नॉइज कैंसलेशन (ENC) फीचर्स को सपोर्ट करते हैं।

HMD Amped Buds को एक ही समय में दो डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है और यह गूगल फास्ट पेयर सपोर्ट प्रदान करता है। कंपनी का कहना है कि इयरफ़ोन में धूल और छींटे प्रतिरोध के लिए IP54 रेटिंग है, जबकि चार्जिंग केस में IPX4 रेटिंग है।

वायरलेस हेडसेट में एक पतला केस है जिसमें 1,600mAh की बैटरी है जिसे USB टाइप-C पोर्ट के जरिए चार्ज किया जा सकता है। HMD का कहना है कि केस स्काईलाइन की बैटरी को 13.8 प्रतिशत (वायरलेस) और 20.7 प्रतिशत (वायर्ड) तक चार्ज कर सकता है।

कंपनी का कहना है कि केस के साथ डिवाइस 95 घंटे तक का प्लेबैक देता है। कंपनी के अनुसार, ANC बंद होने पर Amped Buds 8 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करता है। वहीं ANC चालू होने पर यह संख्या 4 घंटे तक गिर जाती है। चार्जिंग केस एक छोटे पावर बैंक के रूप में भी काम करता है।

Created On :   3 March 2025 3:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story