- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Haier ने लॉन्च किया एआई क्लाइमेट...
स्मार्ट एसी: Haier ने लॉन्च किया एआई क्लाइमेट कंट्रोल एयर कंडीशनर, जानिए कीमत और फीचर्स

- यह एसी ऑटोमेटिक टेम्परेचर को सेट करता है
- एसी बेहतर कूलिंग एक्सपीरियंस प्रदान करता है
- बिजली का बिल कम करने में भी मददगार है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चाइना की प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक कंपनी हायर (Haier) ने भारत में अपना नया एआई (AI) क्लाइमेट कंट्रोल एयर कंडीशनर (AC) लॉन्च कर दिया है। यह एसी यूजर्स के इस्तेमाल के हिसाब से ऑटोमेटिक टेम्परेचर को सेट करता है। इसके चलते आपको ना सिर्फ बेहतर कूलिंग एक्सपीरियंस मिलता है, बल्कि आपका बिजली का बिल भी कम आता है। कंपनी का दावा है कि यह भारत का इकलौता एसी है, जो AI क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम से लैस है। आइए जानते हैं इसके फीचर्स...
Haier एआई क्लाइमेट कंट्रोल एयर कंडीशनर फीचर्स
इस एसी की सबसे बड़ी खूबी यह कि, इसमें दी गई AI क्लाइमेट कंट्रोल टेक्नोलॉजी यूजर्स की जरुरत को समझती है और आसपास के तापमान के हिसाब से रूम का टेम्परेचर सेट करती है। AI क्लाइमेट असिस्टेंट यूजर्स की आदतों को अपनाकर कूलिंग को पर्सनलाइज करता है। यह बिजली की मॉनिटरिंग करता है, जिससे रोजाना, साप्ताहिक या मासिक बिजली की खपत कम होती है।
इसके अलावा इसमें आपको, AI ECO मोड मिलता है, जिससे AC खुद कूलिंग आउटपुट को कंट्रोल करता है, जिससे सही तापमान बनाए रखते हुए बिजली की अनावश्यक खपत को रोका जा सकता है। स्मार्ट फीचर्स के अलावा Haier ने इन ACs को भारतीय कंडीशन के हिसाब से तैयार किया है।
नए लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए हायर अप्लायंसेज इंडिया के अध्यक्ष एनएस सतीश ने कहा, “हायर इंडिया में, हमारे AI-संचालित एयर कंडीशनर के साथ, हमें भारत में अपनी तरह की पहली तकनीक पेश करने पर गर्व है, जो उद्योग जगत में एक नया मानक स्थापित कर रहा है। इस उन्नत AI क्लाइमेट कंट्रोल टेक्नोलॉजी को पेश करने वाले एकमात्र ब्रांड के रूप में, हमारे एसी भारतीय उपभोक्ताओं के लिए कूलिंग की समझ, दक्षता और निरंतरता को एकीकृत करते हैं।
ग्राहक की अंतर्दृष्टि से प्रेरित होकर, हमने इन स्मार्ट एयर कंडीशनर को उपयोगकर्ता की जरूरतों के अनुकूल बनाने, ऊर्जा की खपत को अनुकूलित करने और असाधारण कूलिंग देने के लिए तैयार किया है।
Created On :   24 March 2025 3:22 PM IST