आगामी पिक्सेल फोन: Google Pixel 9a का लीक हुआ रेंडर, डिजाइन के साथ डिस्प्ले बेजेल्स नजर आए

Google Pixel 9a का लीक हुआ रेंडर, डिजाइन के साथ डिस्प्ले बेजेल्स नजर आए
  • लीक रेंडर में स्मार्टफोन के फ्रंट को दिखाया है
  • फोन की डिस्प्ले बेजेल्स को भी देखा जा सकता है
  • डिस्प्ले के टॉप पर होल पंच कटआउट दिखाया है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकन कंपनी गूगल (Google) के आगामी फोन पिक्सेल 9ए (Pixel 9a) की लगातार लीक खबरें सामने आ रही हैं, जो कि पिक्सेल 9 सीरीज (Pixel 9 Series) का अगला मॉडल है। हाल ही में इस फोन का रेंडर लीक हुआ है, जिसमें डिजाइन के साथ स्मार्टफोन के फ्रंट को दिखाया है। लीक रेंडर में फोन की डिस्प्ले बेजेल्स को भी देखा जा सकता है।

माना जा रहा है कि, आगामी हैंडसेट पिक्सेल 8ए (Pixel 8a) का सक्सेसर होगा। हालांकि, गूगल की ओर से अब तक इस अपने किफायती फोन को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं की है। आइए जानते हैं इस फोन से जुड़ी अन्य जानकारी...

Google Pixel 9a का लीक डिजाइन

टिपस्टर इवान ब्लास (@evleaks) ने Pixel 9a के डिजाइन को 9to5Google के जरिए लीक किया है। यहां हैंडसेट की कुछ धुंधली सी इमेज नजर आ रही है, जिसमें फोन का डिजाइन नजर आता है। यहां Pixel 9a के कर्व्ड कोने नजर आ रहे हैं, जो कि कर्व्ड डिस्प्ले की ओर इशारा करते हैं।

इमेज में डिस्प्ले के टॉप पर एक होल पंच कटआउट में स्थित फ्रंट सेल्फी कैमरा भी दिखाया गया है। Pixel 9a की इमेज से पता चलता है कि इसमें डिस्प्ले के चारों ओर कुछ हद तक मोटे, लेकिन एक समान बेजेल होंगे।

Google Pixel 9a के लीक और संभावित फीचर्स

गूगल के आने वाले स्मार्टफोन Pixel 9a में 6.3 इंच की एक्टुआ डिस्प्ले होने की उम्मीद है, जो गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आएगी। इसमें में 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा होगा। यह Android 15 पर चलने की उम्मीद है।

Pixel 9a में Google का Tensor G4 चिपसेट होने की उम्मीद है। इसमें 8GB रैम और 256GB स्टोरेज है। पावर बैकअप के लिए इसमें 5,100mAh की बैटरी मिल सकती है, जो कि 23W चार्जिंग सपोर्ट और 7.5W वायरलेस चार्जिंग के साथ आ सकती है।

Created On :   10 Feb 2025 2:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story