आगामी हैंडसेट: Google Pixel 8a ब्लूटूथ SIG वेबसाइट पर हुआ स्पॉट, जल्द हो सकता है लॉन्च

Google Pixel 8a ब्लूटूथ SIG वेबसाइट पर हुआ स्पॉट, जल्द हो सकता है लॉन्च
  • एनुअल I/O डेवलपर कॉन्फ्रेंस में लॉन्च किया जा सकता है
  • स्मार्टफोन को SIG सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है
  • 6.1 इंच की फुल-एचडी+ ओएलईडी डिस्प्ले मिल सकती है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिग्गज टेक कंपनी गूगल (Google) जल्द अपने नए स्मार्टफोन पिक्सल 8ए (Pixel 8a) को लॉन्च कर सकती है। हालांकि, कंपनी की ओर से इस फोन को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। लेकिन एक रिपोर्ट के अनुसार, गूगल आगामी मई महीने में अपने एनुअल I/O डेवलपर कॉन्फ्रेंस में Pixel 8a को पेश कर सकता है। यह फोन Pixel 7a का सक्सेसर होगा।

हाल ही में Google Pixel 8a स्मार्टफोन को ब्लूटूथ स्पेशल इंटरेस्ट ग्रुप (SIG) सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर कई मॉडल नंबरों के साथ देखा गया है। साथ ही इसके कई प्रमुख स्पेसिफिकेशन भी सामने आ चुके हैं। आइए जानते हैं इस फोन से जुड़ी डिटेल के बारे में...

Google Pixel 8a

इस स्मार्टफोन को पहले यूएस फेडरल कम्युनिकेशंस कमीशन (FCC) वेबसाइट पर देखा गया था। वहीं अब इसे ब्लूटूथ स्पेशल इंटरेस्ट ग्रुप (SIG) सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर G8HNN, GKV4X, G6GPR और G576D के साथ अलग-अलग वेरिएंट में लिस्ट किया गया है। वहीं सामने आई FCC लिस्टिंग के अनुसार, ये मॉडल नंबर Pixel 8a से जुड़े हुए बताए गए हैं। बता दें कि, Pixel 8a के लिए ब्लूटूथ SIG लिस्टिंग को सबसे पहले MySmartPrice द्वारा देखा गया था।

मिल सकते हैं ये स्पेसिफिकेशन

अब तक सामने आई लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, Vanila Pixel 8a में Tensor G3 SoC और 120Hz डिस्प्ले जैसे अपग्रेड मिल सकते हैं। इस अपकमिंग फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली 6.1 इंच फुल-एचडी+ ओएलईडी डिस्प्ले मिल सकती है, जो कि 1,080x2,400 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देगी। डिस्प्ले 1,400 निट्स पीक एचडीआर ब्राइटनेस के साथ आ सकती है।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल सेकेंडरी सेंसर शामिल हो सकता है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।

माना जा रहा है कि, इस आगामी हैंडसेट में Pixel 8a, Pixel 8 और Pixel 8 Pro की तरह Tensor G3 चिपसेट दिया जा सकता है। इसमें डिस्प्लेपोर्ट आउटपुट सपोर्ट भी हो सकता है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि, Google Pixel 8a को चेक गणराज्य, एस्टोनिया, फिनलैंड, हंगरी, लिथुआनिया, लातविया, पोलैंड, रोमानिया, स्लोवाकिया और स्लोवेनिया सहित कई नए देशों में आधिकारिक तौर पर पेश किया जाएगा।

Created On :   6 April 2024 11:34 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story