- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- पैनासोनिक ने पेश किए नए ओएलईडी...
सीईएस 2024: पैनासोनिक ने पेश किए नए ओएलईडी टीवी, बिल्ट इन अमेज़ॅन फायर टीवी के साथ मिलेंगे ये फीचर्स
- सीईएस 2024 शो में नए टीवी की घोषणा
- Z95A और Z93A मॉडल पेश किए गए
- टीवी का साइज 55 से 77 इंच तक है
डिजिटल डेस्क, भोपाल। टेलीविजन को देखने का अनुभव दिन व दिन बेहतर होता जा रहा है। दुनियाभर की दिग्गज कंपनियां नई नई तकनीक से लैस टीवी आज मार्केट में मौजूद हैं। इनमें एक नाम जापानी की इलेक्ट्रिक उपकरणों और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों प्रमुख कंपनी पैनासोनिक भी शामिल है। हाल ही में ब्रांड ने लास वेगास में सीईएस 2024 शो में नए फ्लैगशिप टीवी की घोषणा की है।
कंपनी ने यहां अपने दो नए ओएलईडी टीवी पेश किए हैं, जो कि बिल्ट इन अमेज़ॅन फायर टीवी से लैस हैं। बता दें कि, अब तक अमेज़ॅन फायर टीवी इंटरफेस एक्सटरनल डिवाइसेज तक ही सीमित था। लेकिन, नए टीवी यह उपयोगकर्ताओं को अतिरिक्त डिवाइसेज के बिना एक इंटीग्रेटेड स्ट्रीमिंग का अनुभव देता है। कितने खास हैं ये टीवी आइए जानते हैं...
पैनासोनिक ओएलईडी टीवी फीचर्स
पैनासोनिक ने शो में जिन दो नए ओएईडी टीवी को पेश किया है, उनमें Z95A और Z93A मॉडल शामिल हैं, जिनका साइज 55 से 77 इंच तक है। पैनासोनिक के नए ओएलईडी टीवी मॉडल्स को पैनासोनिक और अमेज़ॅन की साझेदारी में पेश किया गया है। माना जा रहा है कि, पैनासोनिक के नए टीवी आने के बाद स्मार्ट टीवी सेगमेंट में नई क्रांति आएगी। क्योंकि ये टीवी जनरल यूजर्स के साथ- साथ गेमिंग लवर्स के लिए भी खास हैं।
पैनासोनिक के नए ओएलईडी टीवी, डॉल्बी विजन आईक्यू प्रिसिजन डिटेल और पैनासोनिक के एचसीएक्स प्रो एआई प्रोसेसर एमके II के साथ आते हैं। जिससे यूजर्स का देखने को अनुभव और भी बेहतर होता है। इस टेक्नोलॉजी की मदद से इमेज क्वालिटी के साथ बेहतर डिटेल्स के लिए स्क्रीन लाइटिंग को एडजेस्ट करती है।
पैनासोनिक टीवी में वॉयस कंट्रोल के लिए फार-फील्ड माइक्रोफोन, एक स्मार्ट होम डैशबोर्ड और एप्पल एयरप्ले और होमकिट के साथ कंपेटिबिलिटी जैसे फीचर कनेक्टेड और स्मार्ट होम फीचर्स दिए गए हैं।
पैनासोनिक टीवी में बेहतर साउंड क्वालिटी मिलेगी, इसके लिए पैनासोनिक ने 360 साउंडस्केप प्रो साउंड सिस्टम का इस्तेमाल किया है। इस सिस्टम को बनाने के लिए कंपनी ने टेक्निक्स के साथ साझेदारी की है। इस सिस्टम में मल्टीडायरेक्शनल स्पीकर और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट मिलता है, जो एक इमर्सिव ऑडियो अनुभव प्रदान करता है।
कीमत
पैनासोनिक ने फिलहाल, इन दोनों ओएलईडी टीवी की कीमतों का खुलासा नहीं किया है।
Created On :   11 Jan 2024 4:30 PM IST