न्यू स्मार्टवॉच: Boult Drift Max भारत में ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट और IP68 रेटिंग के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

Boult Drift Max भारत में ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट और IP68 रेटिंग के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन
  • इसमें ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग, हार्ट रेट मॉनिटरिंग है
  • फीमेल हेल्थ ट्रैकिंग के साथ-साथ SpO2 मॉनिटरिंग है
  • पानी और धूल प्रतिरोध के लिए IP68-रेटेड बिल्ड है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। घरेलू कंपनी बोल्ट (Boult) ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच ड्रिफ्ट मैक्स (Drift Max) को लॉन्च कर दिया है। यह ए​क बजट वियरेबल है, जो कि ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर के साथ आती है। इसमें ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग, हार्ट रेट मॉनिटरिंग और फीमेल हेल्थ ट्रैकिंग के साथ-साथ SpO2 मॉनिटरिंग जैसी हेल्थ ट्रैकिंग जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं।

Boult Drift Max में पानी और धूल प्रतिरोध के लिए IP68-रेटेड बिल्ड है। इसमें 120 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड और कई फिटनेस ट्रैकिंग सुविधाएं भी दी गई हैं। यह कंपनी की वेबसाइट के अलावा ई- कॉमर्स साइट अमेजन और फ्लिपकार्ट के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...

Boult Drift Max की भारत में कीमत

इस स्मार्टवॉच को भारत में सिलिकॉन स्ट्रैप वेरिएंट के लिए 1,099 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है। वहीं इसके स्टील स्ट्रैप वर्जन की कीमत 1,199 रुपए है। इसे तीन रंग विकल्पों- ब्लैक, कोल ब्लैक और सिल्वर में पेश किया गया है।

Boult Drift Max की स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टवॉच में 2.01 इंच की एचडी डिस्प्ले है, जो कि 240x260 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसमें 350 निट्स ब्राइटनेस मिलती है। इसमें नेविगेशन के लिए एक घूमने वाला क्राउन है और 250 से अधिक वॉच फेस प्रदान करता है।

इसमें 120 से अधिक स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं जिनमें रनिंग, साइकलिंग, योगा बास्केटबॉल आदि शामिल हैं। यह SpO2 (ब्लड ऑक्सीजन) मॉनिटरिंग सेंसर और 24x7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग सेंसर के साथ आता है।

इसके अलावा वॉच ब्लड प्रेशर, नींद और कैलोरी को ट्रैक करती है। इसमें एक समर्पित मासिक धर्म स्वास्थ्य ट्रैकिंग फीचर्स भी दिया गया है। ड्रिफ्ट मैक्स में IP68 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस है। स्मार्टवॉच में नोटिफिकेशन मैनेजमेंट, मौसम अपडेट, फाइंड माई फोन फीचर और इनबिल्ट कैलकुलेटर शामिल हैं।

यह ब्लूटूथ कॉलिंग को सपोर्ट करता है जिससे पहनने वाले कॉल कर सकते हैं और उन्हें बिल्ट-इन स्पीकर और माइक्रोफोन के जरिए सीधे वॉच पर रिसीव कर सकते हैं। इसमें ब्लूटूथ 5.2 कनेक्टिविटी भी है। इसमें गूगल असिस्टेंट और सिरी इंटीग्रेट है।

Created On :   4 Feb 2025 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story