आगामी स्मार्टवॉच: Boat Storm Infinity भारत में 25 मार्च को होगी लॉन्च, कंपनी ने टीज किए डिजाइन और मुख्य फीचर्स

Boat Storm Infinity भारत में 25 मार्च को होगी लॉन्च, कंपनी ने टीज किए डिजाइन और मुख्य फीचर्स
  • कंपनी ने एक प्रेस रिलीज में स्मार्टवॉच की घोषणा की है
  • स्मार्टवॉच को भारत में 25 मार्च को पेश किया जाएगा
  • स्मार्टवॉच में "रगेड लेकिन स्टाइलिश" डिजाइन मिलेगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। घरेलू टेक कंपनी बोट (Boat) जल्द ही भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच स्टॉर्म इनफिनिटी (Storm Infinity) को लॉन्च करेगी। हाल ही में कंपनी ने इस बात की पुष्टि की है। इसी के साथ कंपनी ने आगामी वॉच के डिजाइन और प्रमुख स्पेसिफिकेशन का खुलासा भी किया है। कंपनी का दावा है कि, Boat Storm Infinity अपने सेगमेंट में सबसे अधिक बैटरी लाइफ प्रदान करेगी। कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट की घोषणा तो कर दी है, लेकिन इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Boat Storm Infinity की लॉन्च डेट

कंपनी ने एक प्रेस रिलीज में घोषणा की है कि, आगामी स्मार्टवॉच को भारत में 25 मार्च को दोपहर 12 बजे पेश किया जाएगा। वहीं इसको लेकर अमेजन पर एक माइक्रोसाइट लाइव हो गई है, यहां पुष्टि की गई है कि आगामी डिवाइस देश में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के साथ-साथ बोट इंडिया ई-स्टोर के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध होगी।

Boat Storm Infinity का डिजाइन

बोट ने पुष्टि की है कि स्टॉर्म इनफिनिटी स्मार्टवॉच में "रगेड लेकिन स्टाइलिश" डिजाइन मिलेगा। यह ब्लूटूथ कॉलिंग और कई फिटनेस और स्वास्थ्य ट्रैकिंग फीचर्स का सपोर्ट करेगी। अमेजन माइक्रोसाइट पुष्टि करती है कि इसे कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। टीजर में वॉच को ब्लैक, ब्लू, ग्रीन और पिंक बैंड ऑप्शन में दिखाया गया है।

वहीं अमेजन माइक्रोसाइट के अनुसार, बोट स्टॉर्म इनफिनिटी में 550mAh की बैटरी होने की संभावना है। कहा जा रहा है कि यह एक बार चार्ज करने पर 15 दिनों तक की बैटरी लाइफ प्रदान करेगी। साथ ही यह फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी। माइक्रोसाइट यह भी पुष्टि करती है कि बोट स्टॉर्म इनफिनिटी में 4.64 सेमी (लगभग 1.83 इंच) आयताकार डिस्प्ले मिलेगी।

Boat Storm Infinity की संभावित कीमत

बात करें कीमत की तो कंपनी की ओर से फिलहाल, इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। वहीं, हाल ही में लॉन्च की गई बोट अल्टिमा प्राइम और अल्टिमा एम्बर स्मार्टवॉच दोनों की भारत में कीमत 1,899 रुपए है। नई वॉच की कीमत इसी के साथ आसपास रह सकती है।

Created On :   19 March 2025 1:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story