- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Boat Nirvana Crystl भारत में 100...
न्यू ईयरबड्स: Boat Nirvana Crystl भारत में 100 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ हुए लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

- ईयरबड्स में डुअल 10mm ड्राइवर दिए गए हैं
- इनमें एक्टिव नॉइज कैंसलेशन फीचर दिया है
- बीस्ट मोड में 60ms की लेटेंसी रेट का दावा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। घरेलू टेक कंपनी बोट (Boat) ने भारत में अपने नए ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स निर्वाण क्रिस्टल (Nirvana Crystl) को लॉन्च कर दिया है। नए ईयरबड्स में डुअल 10mm ड्राइवर हैं और इनमें एक्टिव नॉइज कैंसलेशन फीचर दिया गया है। नए ईयरबड्स में बीस्ट मोड में 60ms की लेटेंसी रेट देने का दावा किया गया है। कंपनी का दावा है कि, ईयरबड्स एक बार चार्ज करने पर चार्जिंग केस के साथ 100 घंटे तक का प्लेबैक टाइम दे सकते हैं। आइए जानते हैं इनकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...
Boat Nirvana Crystl की कीमत, कलर ऑप्शन और उपलब्धता
इन ईयरबड्स को भारत में 2,499 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है। ब्लेजिंग रेड, येलो पॉप और क्वांटम ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं। ईयरबड्स को Boat की वेबसाइट के अलावा ई- कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट, अमेजन, ब्लिंकिंग और दूसरे रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है।
Boat Nirvana Crystl की स्पेसिफिकेशन
ईयरबड्स में इन-ईयर डिजाइन दिया गया है और इसमें 20Hz से 20,000Hz की फ्रीक्वेंसी रिस्पॉन्स रेंज के साथ डुअल 10mm ड्राइवर मिलते हैं। इनमें बीस्ट मोड में 60ms की लेटेंसी रेट देने का दावा किया गया है। TWS ईयरबड्स में आसपास से अनवांटेड नॉइज को खत्म करने के लिए 32dB एक्टिव नॉइज कैंसलेशन है।
Boat Nirvana Crystl ईयरबड्स मल्टीपॉइंट कनेक्टिविटी भी प्रदान करते हैं जो यूजर्स को डिस्कनेक्ट किए बिना दो डिवाइस के बीच स्विच करने की अनुमति देता है। इनमें मिमी द्वारा संचालित एक एडेप्टिव EQ फीचर है। इनमें ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी है और इनमें Google फास्ट पेयर (GFPS) फीचर्स भी दिया गया है।
ईयरबड्स में क्वाड माइक्रोफोन के साथ ENx तकनीक है। इनमें इन-ईयर डिटेक्शन फीचर है जो प्लेबैक को रोक देता है और यूजर्स द्वारा उन्हें हटाने या वापस पहनने पर फिर से शुरू हो जाता है। वे 360-डिग्री स्थानिक ऑडियो एक्सपीरियंस प्रदान करते हैं। साउंड सेटिंग और नॉइज कैंसलेशन लेवल को कस्टमाइज करने के लिए ईयरबड्स को बोट हियरेबल्स ऐप के साथ जोड़ा जा सकता है।
कंपनी के अनुसार, केस में 480mAh की बैटरी है, जबकि प्रत्येक ईयरबड में 70mAh की बैटरी है। ईयरबड्स एक बार चार्ज करने पर चार्जिंग केस के साथ कुल 100 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करते हैं। ईयरबड्स केवल 10 मिनट के चार्ज के साथ 220 मिनट तक का प्लेबैक समय देते हैं। यह स्पलैश और पसीने से सुरक्षा प्रदान करने के लिए IPX4-रेटेड है।
Created On :   22 March 2025 3:45 PM IST