- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Blaupunkt SBA50 ब्लूटूथ साउंडबार...
स्पीकर: Blaupunkt SBA50 ब्लूटूथ साउंडबार भारत में हुआ लॉन्च, मिलेगा धमाकेदार साउंड
- यह साउंडबार 45W आउटपुट के साथ आता है
- साउंडबार 2400 mAh पावर के साथ आता है
- Blaupunkt SBA50 3,999 रुपए में उपलब्ध है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ब्लौपंकट (Blaupunkt) कम कीमत में बेहतरीन साउंड वाले स्पीकर पेश करता है। वहीं अब कंपनी ने भारत में एक नया साउंडबार लॉन्च किया है, इसे SBA50 नाम दिया है। यह साउंडबार 45W आउटपुट के साथ आता है जो कि एक बार चार्ज होने पर कई घंटों तक चल सकता है। इस साउंडबार में दमदार बैटरी मिलती है जो 2400 mAh पावर के साथ आती है।
बात करें कीमत की तो, साउंडबार कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और अमेज़न पर 3,999 रुपए में उपलब्ध है। इसके अलावा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर यूजर्स अमेजन पे और आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदने पर 5 प्रतिशत कैशबैक दिया जा रहा है।
Blaupunkt SBA50 स्पेसिफिकेशन
Blaupunkt SBA50 साउंडबार चार 2.04 फ्रंट-फायरिंग स्पीकर के साथ आता है जो कुल 45W आउटपुट के साथ पावरफुल और बेहतरीन साउंड देता है। इसमें इसमें Bass और डीप बेस का शानदार कॉम्बिनेशन सुनने को मिलता है। इसमें कटिंग एज टेक्नोलॉजी को यूज किया गया है।
इस डिवाइस में 2400 mAh पावर के साथ दमदार बैटरी मिलती है, जो 50 प्रतिशत वॉल्यूम पर करीब 14 घंटे का कंटीन्यू प्लेबैक देती है। हालांकि, वॉल्यूम बढ़ाने से एक बार चार्ज करने पर लगभग 10 घंटे की प्रभावी बैटरी लाइफ मिलेगी। इसका सीधा मतलब यह कि, यूजर्स इसे किस तरह यूज करता है इसी के मुताबिक बैटरी लाइफ मिलेगी।
इसमें ऑडियो डिवाइस के लिए कनेक्टिविटी विकल्पों में एफएम रेडियो, ब्लूटूथ v5.0, USB, AUX के अलावा एक माइक्रोएसडी कार्ड को जोड़ा जा सकता है। इसके अलावा, यूजर्स इस डिवाइस को गिटार या माइक्रोफ़ोन से कनेक्ट कर सकते हैं और इसे कराओके स्पीकर के रूप में उपयोग कर सकते हैं।
इसमें एक 3.5 मिमी पोर्ट और माइक्रोफ़ोन-इन, टीएफ कार्ड पोर्ट, एक यूएसबी-ए पोर्ट और एक माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा इसमें एक प्ले/पॉज़ बटन, एक पिछला/अगला ट्रैक बटन, और एक पावर/मोड बटन मिलता है।
Created On :   10 Feb 2024 3:01 PM IST