न्यू ईयरबड्स: Blaupunkt BTW300 Moksha+ भारत में लॉन्च, इसमें मिलेगा 50 घंटे तक का कुल प्लेबैक

Blaupunkt BTW300 Moksha+ भारत में लॉन्च, इसमें मिलेगा 50 घंटे तक का कुल प्लेबैक
  • बैटरी कुल 50 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करती है
  • ईयरबड्स में चार्जिंग केस पर एक LED पैनल मिलता है
  • BTW300 Moksha+ टैप जेस्चर को सपोर्ट करता है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जर्मन के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड ब्लाउपंक्ट (Blaupunkt) ने भारत में अपने नए ईयरबड्स (बीटीडब्ल्यू 300 मोक्ष+) 300 BTW300 Moksha+ को लॉन्च कर दिया है। TWS हेडसेट ट्रू एक्टिव नॉइज कैंसलेशन (ANC) को सपोर्ट करते हैं। साथ ही इनमें AI-सपोर्ट क्वाड-माइक यूनिट मिलती है, जो यूजूर को क्लियर कॉल अनुभव प्रदान करते हैं। ये एक डेडिकेटेड गेमिंग मोड के साथ आते हैं और कहा जाता है कि ये पसीने से भी बचाते हैं।

कंपनी का दावा है कि, TWS ईयरबड्स् में दी गई बैटरी कुल 50 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करती है। BTW300 Moksha+ टैप जेस्चर को सपोर्ट करता है और चार्जिंग केस पर एक LED पैनल है जो बैटरी की स्विचेशन को दर्शाता है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स...

Blaupunkt BTW300 Moksha+ की भारत में कीमत

इस ट्रू वायरलेस स्टीरियो ईयरबड्स को भारत में 1,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है। ये सिर्फ ब्लैक कलर में उपलब्ध होंगे। ईयरबड्स देश में ब्लॉपंक्ट ऑडियो इंडिया वेबसाइट के जरिए खरीदे जा सकते हैं।

Blaupunkt BTW300 Moksha+ की स्पेसिफिकेशन

इन ईयरबड्स में पारंपरिक इन-ईयर डिजाइन देखने को मिलती है। खसस बात य​ह कि, ईयरबड्स बजट के अनुकूल कीमत पर एक्टिव नॉइज कैंसलेशन (ANC) प्रदान करते हैं। कंपनी ने दावा किया है, Mokhsa+ ANC तकनीक अलग-अलग फ्रीक्वेंसी में नॉइज को कम करती है, खासकर यह ट्रैफिक, भीड़, भारी मशीनरी के उपयोग और बहुत कुछ जैसे बाहरी शोर को फिल्टर करने में मदद करता है।

Blaunpunkt के BTW300 Moksha+ TWS इयरबड्स इन-हाउस CRISPR एनवायरनमेंट नॉइज कैंसलेशन (ENC) तकनीक का सपोर्ट करते हैं, जिसके बारे में कहा जाता है कि यह स्पष्ट कॉल सुनिश्चित करता है। ईयरबड्स में क्वाड माइक हैं, जिनमें से दो माइक का उपयोग एंबियंट नॉइज को रद्द करने और दो माइक का उपयोग स्पष्ट आवाज ट्रांसफर के लिए किया जाता है।

इयरबड्स गेमिंग के दौरान ऑडियो-विजुअल लैग को कम करने के लिए कम लेटेंसी के साथ एक गेमिंग मोड का सपोर्ट करते हैं। BTW300 Moksha+ डुअल डिवाइस कनेक्टिविटी का सपोर्ट करता है और कहा जाता है कि यह पसीना-प्रतिरोधी है। वे ब्लिंक पेयर फीचर को भी सपोर्ट करते हैं, जिसके बारे में कहा जाता है कि यह आस-पास के पेयर किए गए डिवाइस के साथ तुरंत कनेक्टिविटी प्रदान करता है।

मैग्नेटिक चार्जिंग केस LCD डिस्प्ले भी है, जो लगातार बैटरी की स्थिति दिखाता है। कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करने पर ईयरबड्स चार्जिंग केस के साथ, 50 घंटे तक की कुल बैटरी लाइफ प्रदान करते हैं।

Created On :   13 Dec 2024 3:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story