रग्ड स्मार्टवॉच: Black Shark ने 21 दिन की बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च की GS3वॉच, जानिए कीमत और फीचर्स

Black Shark ने 21 दिन की बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च की GS3वॉच, जानिए कीमत और फीचर्स
  • स्मार्टवॉच में 1.43-इंच AMOLED डिस्प्ले है
  • 8H+ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा है
  • स्मार्टवॉच में 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड हैं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चाइनीज टेक कंपनी ब्लैक शार्क (Black Shark) ने अपनी नई रग्ड स्मार्टवॉच जीएस3 (GS3 rugged smartwatch) को लॉन्च कर ​दिया है। इस वॉच में 60Hz रिफ्रेश रेट और 600 निट्स ब्राइटनेस के साथ 1.43-इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है। इस वॉच में टिकाऊ 8H+ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास स्क्रीन का इस्तेमाल किया है।

Black Shark GS3 स्मार्टवॉच में 21 दिन तक चलने वाली बैटरी दी गई है। साथ ही इसमें 50 मीटर तक वॉटर रस्सिटेंस भी दिया गया है। इस स्मार्टवॉच की कीमत 499 युआन (लगभग 5,800 रुपए) रखी गई है। इसे JD.com से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। आइए जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में।

Black Shark GS3 स्मार्टवॉच के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

इस स्मार्टवॉच में 60Hz रिफ्रेश रेट वाली 1.43 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस प्रदान करती है। स्मार्टवॉच की डिस्प्ले को 8H+ कॉर्निंग गोरिला ग्लास की सुरक्षा दी गई है। इसमें एक रोटेटिंग डिजिटल क्राउन बटन भी दिया गया है।

कंपनी ने इस स्मार्टवॉच में 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। वहीं बात करें हेल्थ फीचर्स की तो इसमें हार्ट रेट मॉनिटरिंग, ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनिटरिंग के अलावा स्लीप मॉनिटरिंग फीचर भी दिया गया है। इसके अलावा इस वॉच में स्टेप काउंट करने, कैलोरी मापने और प्रशेर माप के लिए कॉम्प्रिहेंसिव डेटा लॉगिंग फीचर दिया गया है।

इसमें दी गई बैटरी को लेकर कंपनी का कहना है कि, सिंगल चार्ज में यह वॉच 21 दिनों तक का बैटरी बैकअप दे सकती है। इसके अलावा स्मार्टवॉच में डस्टप्रूफ और वॉटरप्रूफ के लिए 5ATM वॉटर रसिस्टेंस और IP69K रेटिंग मिली है।

कनेक्टिविटी के लिए इस वॉच में अलग डेडीकेटेड चिप दी गई है जो कि GNSS चिप है। यह GPS, Beidou, GLONASS, GALILEOGPS, और QZSS सैटेलाइट सिस्टम को सपोर्ट करती है।

Created On :   7 May 2024 6:51 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story