न्यू ईयरबड्स: Beats Powerbeats Pro 2 भारत में नॉइज कैंसलेशन और हार्ट रेट मॉनिटरिंग के साथ हुआ लॉन्च, कीमत 29,900 रुपए

Beats Powerbeats Pro 2 भारत में नॉइज कैंसलेशन और हार्ट रेट मॉनिटरिंग के साथ हुआ लॉन्च, कीमत 29,900 रुपए
  • एथलीट को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है
  • ईयरबड्स चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराए गए हैं
  • भारत में 29,900 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एप्पल के स्वामित्व वाली कंपनी बीट्स (Beats) ने भारत में अपने प्रीमियम ईयरबड्स पॉवरबीट्स प्रो 2 (Powerbeats Pro 2) को लॉन्च कर दिया है। नए वायरलेस ईयरबड्स में एक्टिव नॉइज कैंसलेशन (ANC), ट्रांसपेरेंसी मोड, अडेप्टिव EQ और हार्ट रेट मॉनिटरिंग के साथ-साथ साउंड क्वालिटी, बैटरी लाइफ और कॉल परफॉरमेंस में सुधार किया गया है।

इन्हें खास तौर पर एथलीट और फिटनेस फ्रीक लोगों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। ईयरबड्स चार कलर ऑप्शन जेट ब्लैक, क्विक सैंड, हाइपर पर्पल और इलेक्ट्रिक ऑरेंज में उपलब्ध हैं। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...

Beats Powerbeats Pro 2 की कीमत और उपलब्धता

भारत में पॉवरबीट्स प्रो 2 को भारत में 29,900 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है। इसे Apple की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। यूजूर्स को ईयरबड्स, वायरलेस चार्जिंग केस, अलग-अलग साइज के ईयर टिप्स के पांच सेट और वारंटी कार्ड मिलता है। हालांकि, Apple बॉक्स में USB-C चार्जिंग केबल या पावर एडॉप्टर नहीं देता है।

Beats Powerbeats Pro 2 की स्पेसिफिकेशन

पॉवरबीट्स प्रो 2 में बेहतर फिट और स्टेबिलिटी के लिए नया डिजाइन किया गया ईयरहुक है। साथ ही इसमें साउंड को अपग्रेड करने के लिए सिग्निफिकेंट फीचर्स दिए गए हैं। यह डायनेमिक हेड ट्रैकिंग के साथ पर्सनलाइज्ड स्पर्चुअल ऑडियो सुनने के एक्सपीरियंस को बढ़ाता है, जबकि एडाप्टिव EQ ऑटोमेटिक रूप से ईयरबड्स के फिट के आधार पर साउंड को एडजस्ट करता है।

इसमें हार्ट रेट सेंसर दिया गया है, जिसकी वजह से प्रत्येक ईयरबड वर्कआउट के दौरान हार्ट रेट को मॉनिटर करता है। ईयरबड्स एलईडी ऑप्टिकल सेंसर्स का का यूज करते हैं, जो ब्लड सर्कुलेशन को मापने के लिए प्रति सेकंड 100 से अधिक बार ब्लिंक होते हैं। ये वर्कआउट के दौरान एक्चुअल टाइम का डेटा प्रदान करते हैं। यह डेटा Nike Run Club, Peloton, Runna, Slopes और अन्य जैसे फिटनेस ऐप के साथ सिंक हो सकता है।

पॉवरबीट्स प्रो 2 प्रति चार्ज 10 घंटे तक का प्लेबैक प्रदान करता है, जिसमें चार्जिंग केस सहित कुल 45 घंटे का प्लेबैक है। पांच मिनट का फास्ट फ्यूल चार्ज 90 मिनट का प्लेबैक प्रदान करता है, और चार्जिंग केस अब 33% छोटा है और वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

Created On :   12 Feb 2025 10:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story