Apple iPhone 13: क्या आपने देखा आईफोन 13 का प्राइज? Amazon ने ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2024 की सबसे बड़ी iPhone डील से पर्दा उठाया

क्या आपने देखा आईफोन 13 का प्राइज? Amazon ने ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2024 की सबसे बड़ी iPhone डील से पर्दा उठाया
  • iPhone 13 चालसी हजार रु. से कम कीमत में मिलेगा
  • iPhone 13 ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में उपलब्ध होगा
  • कंपनी ने हाल ही में इस डिसकाउंट की जानकारी दी है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एप्पल के आईफोन (iPhone) का हर कोई दीवाना है और ऐसे शौकीनों के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन (Amazon) साल की सबसे बड़ी सेल, ग्रेट इंडियन फेस्टिवल (Great Indian Festival) शुरू करने जा रही है। वहीं कंपनी ने 29 सितंबर से शुरू होने वाली इस सेल के लिए बड़ी डील और डिस्काउंट के बारे में बताना शुरू कर दिया है। हाल ही में कंपनी ने पुष्टि की है कि iPhone 13 ग्रेट इंडियन फेस्टिवल के दौरान 39,999 रुपए से कम कीमत पर उपलब्ध होगा।

कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर इसको लेकर एक पेज पर तैयार किया है, जिस पर लिखा है आईफोन 13 प्राइज देखा क्या? ऐसे में यदि आप एक नया आईफोन लेने के लिए विचार कर रहे हैं तो यह डील आपके लिए शानदार होने वाली है। आइए जानते हैं iPhone 13 से जुड़ी मुख्य बातें...

बंद हो चुका है Apple iPhone 13

आपको यहां बता दें कि, Apple ने iPhone 13 को 2021 में पेश किया था और यह iPhone 12 का सक्सेसर था। फिलहाल Apple ने आधिकारिक तौर पर iPhone 13 और iPhone 15 Pro सीरीज को बंद कर दिया है। हालांकि, कंपनी ने अभी इन्हें अपने आधिकारिक प्लेटफॉर्म से नहीं हटाया है। साथ ही iPhone 13 अभी कई ऑनलाइन और ऑफलाइन पोर्टल पर करीब 47,900 रुपए के ​साथ लिस्ट है।

Apple iPhone 13 स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 6.1 इंच की Super Retina XDR OLED डिस्प्ले मिलती है, जो कि 1170 x 2532 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। यह पानी और धूल प्रतिरोध के लिए IP68 रेटेड भी है।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 12 मेगापिक्सल मुख्य सेंसर और 12 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर शामिल है। यह कैमरा डॉल्बी विजन फॉर्मेट में 60fps पर 4K वीडियो शूट कर सकता है और यह सिनेमैटिक मोड पेश करने वाला पहला iPhone भी है।

यह स्मार्टफोन A15 चिप के साथ आता है। यह बेस मॉडल पर 128GB स्टोरेज देने वाला पहला बेस iPhone भी था। iPhone 13 आगामी iOS 18 अपडेट को भी सपोर्ट करेगा। इसे कम से कम दो और प्रमुख OS अपडेट (iOS 19, iOS 20) मिल सकते हें। हालांकि, iPhone 13 में आपको Apple इंटेलिजेंस की कमी खल सकती है।

Created On :   16 Sept 2024 5:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story