Upcoming Apple Device: एप्पल 19 फरवरी को लाने वाला है नया डिवाइस, टिम कुक ने जारी किया टीजर

एप्पल 19 फरवरी को लाने वाला है नया डिवाइस, टिम कुक ने जारी किया टीजर
  • पोस्ट में सिल्वर रंग के एप्पल लोगो को दिखाया
  • टीजर में सात सेकंड का है प्रमोशनल क्लिप
  • iPhone SE 4 को लॉन्च किया जा सकता है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी टेक कंपनी एप्पल (Apple) अगले हफ्ते अपना नया डिवाइस लॉन्च करने वाली है। हाल ही में कंपनी के सीईओ टिम कुक (Tim Cook) ने एक एक्स पोस्ट में 19 फरवरी को एक प्रोडक्ट लॉन्च की घोषणा की है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि अगले हफ्ते एपल फैमिली में एक नया मेंबर आएगा। फैमिली के नए मेंबर से मिलने के लिए तैयार हो जाइए।

टीजर में क्या खास?

कुक ने एक एक्स पोस्ट में, सिल्वर रंग के एप्पल लोगो की एक तस्वीर पोस्ट की है। सात सेकंड के प्रमोशनल क्लिप में एक मेटैलिक एपल लोगो के चारों ओर एक चमकदार रिंग है। इसके अलावा और कोई डिटेल्स नहीं दी गई है। यहां यह भी साफ नहीं हुआ है कि, कंपनी किस लाइनअप का डिवाइस बाजार में लाने वाली है।

माना जा रहा है कि, कंपनी न्यू जनरेशन आईफोन एसई 4 (iPhone SE 4) को लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा कंपनी एंट्री-लेवल आईपैड 11- 2025 (iPad 11- 2025) और M4 चिपसेट द्वारा संचालित एक नया मैकबुक एयर (MacBook Air) मॉडल लॉन्च कर सकती है। हालांकि, कंफर्म किसी डिवाइस को लेकर नहीं है, क्योंकि इनमें से कोई एक डिवाइस ही पेश करने की उम्मीद है।

iPhone SE 4 हो सकता है लॉन्च

आपको बता दें कि, बीते कई दिनों से iPhone SE 4 को लेकर खबरें सामने आ रही हैं। ऐसे में इस डिवाइस की उम्मीद अधिक है। बता दें कि, iPhone SE (2022) तीन साल पहले आया था। वहीं कई रिपोर्ट्स ने आने वाले iPhone SE 4 के संभावित स्पेसिफिकेशन शेयर किए हैं।

iPhone SE 4 के संभावित स्पेसिफिकेशन

iPhone SE 4 में 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.06 इंच की फुल-HD+ LTPS OLED डिस्प्ले मिल सकती है। साथ ही इसमें 48-मेगापिक्सल कैमरा मिल सकता है। फोन में फेस आईडी हो सकती है और यह Apple इंटेलिजेंस फीचर्स को सपोर्ट कर सकता है। कहा जा रहा है कि यह Apple के इन-हाउस A18 बायोनिक चिपसेट पर चलेगा, जो 8GB तक रैम को सपोर्ट करेगा। इसमें एल्युमीनियम फ्रेम और USB टाइप-C पोर्ट होने की उम्मीद है।

Created On :   14 Feb 2025 5:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story