कॉमेडी पर बवाल: ओला के फाउंडर से भिड़ने से लेकर इंडिगो में 6 महीने के बैन तक, पहले भी कई विवादों से चर्चा बटोर चुके कुणाल कामरा

- एकनाथ शिंदे को 'गद्दार' बोल विवादों में फंसे कुणाल कामरा
- पहले भी कॉमेडियन के उपर लगे थे कई आरोप और बेन
डिजिटल डेस्क, मुंबई। इन दिनों स्टैंड अप कॉमेडी का क्रेज लोगों में सिर चढ़ कर बोल रहा है। लेकिन कई बार कॉमेडियन फैंस को हसाने के लिए कुछ ऐसा कह जाते हैं जिन पर कई बार विवाद हो जाता है। लेकिन एक कॉमेडियन हैं कुणाल कामरा जो आए दिन विवादों के कारण चर्चा बटोरते रहते हैं। वहीं अब कुणाल कामरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिस पर जमकर बवाल मचा हुआ है। कॉमेडियन ने कॉमेडी करने के दौरान मजाकिया अंदाज में महाराष्ट्र डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को 'गद्दार' कह दिया। ऐसे में जहां कुणाल कामरा ने परफॉर्म किया था वहां शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ मचा दी है। शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मुंबई के खार इलाके में होटल यूनिकॉन्टिनेंटल में तोड़फोड़ की जहां कामरा ने शो किया था। उन्होंने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की भी मांग की।
#WATCH | Mumbai: Shiv Sena (Eknath Shinde faction) workers vandalised Habitat Comedy Club in Khar after comedian Kunal Kamra's remarks on Maharashtra DCM Eknath Shinde here sparked backlash. (23.03)Source: Shiv Sena (Eknath Shinde faction) pic.twitter.com/L8pkt0TLM6— ANI (@ANI) March 24, 2025
वीडियो में कुणाल ने क्या कहा
वायरल वीडियो में कुणाल कामरा कहते हैं- 'पहले बीजेपी से शिवसेना बाहर आ गई, फिर शिवसेना से शिवसेना से बाहर आ गई, एनसीपी से एनसीपी बाहर आ गई, उन्होंने एक वोटर को नौ बटन दे दिए। सब कन्फ्यूज हो गए वो मुंबई में एक बहुत बढ़िया जिला है, ठाणे वहां से आते हैं।' इसके बाद कुणाल ने फिल्म दिल तो पागल है के पॉपुलर गाने भोली सी सूरत की टोन से मिलाकर एक गाना गाया। कुणाल गाना गाते हुए कहते हैं- 'ठाणे की रिक्शा, चेहरे पर दाढ़ी, आखों में चश्मा हाय। एक झलक दिखलाए कभी गुवाहटी में छिप जाए। मेरी नजर से तुम देखो गद्दार नजर वो आए। हाय। मंत्री नहीं वो दलबदलू है और कहा क्या जाए, जिस थाली में खाए उसी में छेद कर जाए।'
Maharashtra ❤️❤️❤️ pic.twitter.com/FYaL8tnT1R
— Kunal Kamra (@kunalkamra88) March 23, 2025
पहले भी रहे विवादों में
ओला फाउंडर भाविश अग्रवाल से भिड़े थे कुणाल कामरा
कामरा साल 2024 में ओला फाउंडर भाविश अग्रवाल से कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री, सर्विस को लेकर तीखी बहस हुई थी। कामरा ने ओला ई-स्कूटर सर्विस सेंटर की एक तस्वीर शेयर कर ओला की खस्ताहाल सेवाओं पर सवाल उठाया था, जिसे लेकर दोनों के बीच सोशल मीडिया पर खूब बहस हुई थी।
राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का आरोप
साल 2022 में कॉमेडियन कुणाल कामरा पर भारतीय ध्वज का अपमान करने का आरोप लगा था। उनके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट की एक एडिट की गई तस्वीर शेयर की थी। कामरा के खिलाफ राष्ट्रीय ध्वज को एक राजनीतिक दल के ध्वज से बदलने के लिए परिवाद दाखिल की गई थी। परिवाद वरिष्ठ अधिवक्ता सौरभ तिवारी ने दायर किया था। उन्होंने कामरा के सोशल मीडिया पोस्ट को भारतीय राष्ट्रीय झंडे का अपमान बताया था।
इंडिगो ने लगाया था 6 महीने का बैन
कुणाल को साल 2020 में इंडिगो और स्पाइसजेट समेत 4 एयरलाइन्स ने प्रतिबंधित कर दिया था। उन पर एक पत्रकार को फ्लाइट में परेशान करने का आरोप था इंडिगो ने कामरा पर 6 महीने का प्रतिबंध लगाया था।
Created On :   24 March 2025 11:05 AM IST