हार्डी संधू कॉन्सर्ट: हार्डी संधू को चंडीगढ़ पुलिस ने हिरासत में लिया? कॉन्सर्ट से परफॉर्म किए बिना लौटे सिंगर, जानें क्या है पूरा मामला

हार्डी संधू को चंडीगढ़ पुलिस ने हिरासत में लिया? कॉन्सर्ट से परफॉर्म किए बिना लौटे सिंगर, जानें क्या है पूरा मामला
  • हार्डी संधू को चंडीगढ़ पुलिस ने हिरासत में लिया?
  • कॉन्सर्ट से परफॉर्म किए बिना लौटे सिंगर
  • जानें क्या है पूरा मामला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पंजाब के पॉपुलर सिंगर अपने शानदार गानों के लिए जाने जाते हैं। सिंगर के लाखों करोड़ों फैंस दिवाने हैं। उनके कॉन्सर्ट में जाने के लिए लोगों की दिवानगी अलग ही देखनो मिलती है। इसी बीच सिंगर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पंजाबी सिंगर हार्डी संधु को हाल ही में चंडीगढ़ के सेक्टर 34 में एक फैशन शो के दौरान पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। हालांकि, बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया। उनका सेक्टर 34 में एग्जीबिशन ग्राउंड में शो होना था, लेकिन प्रोग्राम के कारण हुई भारी यातायात अव्यवस्था के कारण यूटी पुलिस को ये कार्रवाई करनी पड़ी।

परफॉर्म किए बिना लौटे सिंगर

यूटी पुलिस Harrdy Sandhu को स्टेज से सेक्टर 34 पुलिस थाने ले गई। उनसे प्रोग्राम में परफॉर्मेंस देने के लिए अलग से अनुमति दिखाने को कहा। कहा जा रहे है कि इस घटना से दुखी होकर सिंगर परफॉर्मेंस दिए बिना ही मुंबई लौट गए। बता दें कि, डीएसपी (साउथ डिवीजन) जसविंदर सिंह, सेक्टर 34 पुलिस स्टेशन के एसएचओ और अन्य अधिकारियों के साथ वेन्यु पर पहुंचे, जब संधू इवेंट में अपनी परफॉर्मेंस से पहले साउंड सिस्टम की जांच कर रहे थे। उनका प्रोग्राम शाम 6.30 बजे से शुरू होना था। डीएसपी ने सिंगर और अन्य लोगों से इवेंट में परफॉर्मेंस देने की अनुमति दिखाने को कहा। पुलिस को सूचना मिली थी कि कार्यक्रम में बिना अनुमति के संगीत प्रस्तुति हो रही थी। हालांकि, रिपोर्ट्स में कहा गया है कि यह बात गलत साबित हुई।

इन गानों से पॉपुलर हुए सिंगर

हार्डी संधु का पहला गाना 'टकीला शॉट' ज्यादा पसंद नहीं किया गया, लेकिन 2013 में उनका गाना 'सोच' खूब हिट हुआ। इसने उन्हें एक पॉपुलर सिंगर बना दिया। इसके बाद हार्डी ने 'बैकबोन', 'क्या बात है', 'यार ना मिलेया', 'बिजली बिजली', जैसे कई हिट गाने दिए। उनका 2017 में आया गाना 'नाह' काफी ज्यादा पॉपुलक हुआ। इसमें नोरा फतेही भी नजर आई थीं।

Created On :   9 Feb 2025 11:16 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story