Badass Ravi Kumar Review: पैसा वसूल है 'बैडएस रवि कुमार', हिमेश ने लगाया डायलॉग्स और एक्शन का तड़का

पैसा वसूल है बैडएस रवि कुमार, हिमेश ने लगाया डायलॉग्स और एक्शन का तड़का
  • थिएटर्स में हुई बैडएस रवि कुमार रिलीज
  • स्टारकास्ट है शानदार
  • बिल्कुल भी नहीं लगेगी बोरिंग

डिजिटल डेस्क, मुंबई। हिमेश रेशमिया की फिल्म बैडएस राजकुमार के ट्रेलर, डायलॉग और गानें काफी पहले ही रिलीज कर दिए गए थे। इनको व्यूअर्स ने काफी ज्यादा पसंद भी किया था। कुछ दिनों में ही 20 मिलियंस से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वायरल मार्केटिंग और सावधानीपूर्वक बजटिंग का मिक्स सिनेमाघरों में आने से पहले ही काफी ज्यादा प्रॉफिट दे रहा था। ऐसे में चलिए जानते हैं कि ये फिल्म दर्शकों को कितनी ज्यादा पसंद आने वाली है।

क्या है कहानी?

ये कहानी रवि कुमार (हिमेश रेशमिया) की है, जो एक बैडएस पर्सनालिटी है। वो बुरे लोगों को अपने हिसाब से सजा देता है। इसकी सजा उसे भी कई बार मिलती है और कानूनी तौर पर उस पर एक्शन लिए जाते हैं। लेकिन जब बात देश की आती है तो रवि कुमार सबसे आगे होता है। एक रील है, जिसे पाकिस्तान हथियाना चाहता है, जिसमें भारत की खूफिया जानकारियां हैं। अब रवि कुमार उस रील को दुश्मन से हथियाने के मिशन में जुट जाता है और इसके बाद जो कुछ भी होता है, वही है फिल्म की कहानी। जिसमें रवि की पर्सनल लाइफ भी मौजूद रहती है।

एक्टर्स और एक्ट्रेसेस दिखे शानदार अंदाज में

बतौर एक्टर हिमेश रेशमिया भी निखरे हैं। पुरानी फिल्मों के मुताबिक न सिर्फ उनका काम इस बार बेहतर है, बल्कि उनका कैरेक्टर एटीट्यूड भी चमकदार है। हिमेश का स्वैग काबिल-ए-तारीफ है। वहीं सिर्फ एक्शन या डायलॉगबाजी ही नहीं बल्कि सिमोना जे के साथ वो रोमांस करते हुए भी जमते हैं। फिल्म में सिमोन काफी खूबसूरत भी दिख रही हैं। हिमेश के अलावा विलन के रोल में प्रभु देवा ने भी माहौल खींच दिया है। वहीं कीर्ति कुल्हारी, सनी लियोनी, सौरभ सचदेवा, जॉनी लीवर, प्रभु देवा और संजय मिश्रा सहित अन्य एक्टर्स का भी काम अच्छा है।

कहानी में हैं कई सारे प्लॉट्स

फिल्म की कहानी में कई छोटे छोटे प्लॉट्स हैं, जो आपको आखिर तक बांधे रखते हैं। फिल्म तकनीकि तौर पर भी कसी हुई है। फिल्म में एक्शन को काफी सिनेमैटिक अंदाज में दिखाया है और जिस तरह से डायलॉग्स को इनहेंस किया गया है, उससे एडिट भी अच्छा लगता है। फिल्म की लंबाई भी सही है, हालांकि सेकेंड हाफ थोड़ा छोटा होता तो बेहतर होता। फिल्म का म्यूजिक अच्छा है और हर गाना अलग ही वाइब का है।

कुल मिलाकर ये एक ऐसी फिल्म है, जिसमें हर तरह का मसाला है, फुल ड्रामा है। इस फिल्म में एक्शन कूट कूटकर भरा है, फैमिली के साथ देख सकने वाला रोमांस है, कॉमेडी है और ढेर सारे डायलॉग्स हैं। वहीं पूरी कहानी में देशभक्ति का छौंका भी देखने को मिलता है।

फिल्म- बैडएस रविकुमार

डायरेक्टर- कीथ गोम्स

प्रमुख स्टारकास्ट- हिमेश रेशमिया, सिमोना जे, कीर्ति कुल्हारी, सनी लियोनी, सौरभ सचदेवा, जॉनी लीवर, प्रभु देवा और संजय मिश्रा

रेटिंग्स- 4 स्टार्स

फिल्म अवधि- 144 मिनट

कहां देखें- थिएटर्स

Created On :   7 Feb 2025 11:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story