शिंदे का इस्तीफा: एकनाथ शिंदे ने दिया रेजिग्नेशन, अजित पवार-फडणवीस की मौजूदगी में राज्यपाल को सौंपा लेटर
- शिंदे ने दिया इस्तीफा
- बीजेपी विधायक बैठक से पहले शिंदे ने दिया रेजिग्नेशन
- अगले सीएम पर चर्चा तेज
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ ने मंगलवार (26 नवंबर) को सीएम पद से अपना इस्तीफा दे दिया है। शिंदे के साथ-साथ उनके पूरे मंत्रीमंडल ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्ण को रेजिग्नेशन सौंप दिया है। इस दौरान राजभवन में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और एनसीपी के प्रमुख अजित पवार भी मौजूद थे। आपको बता दें कि, फिलहाल राज्य का अलगा सीएम कौन होगी? इसको लेकर मंथन जारी है। भारतीय जनता पार्टी विधायक दल की बैठक से पहले एकनाथ शिंदे ने इस्तीफा दिया है। ऐसे में अब जल्द से जल्द अगले सीएम के नाम की घोषणा होने की संभावना बढ़ जाती है।
#WATCH | Maharashtra CM and Shiv Sena chief Eknath Shinde arrives at Raj Bhavan in MumbaiMahayuti alliance consisting BJP, Shiv Sena and NCP emerged victorious in Maharashtra assembly elections pic.twitter.com/r3Mo3qLz95— ANI (@ANI) November 26, 2024
यह भी पढ़े -MVA की हार या कांग्रेस में अनबन, नतीजें आने के 2 दिन बाद नाना पटोले ने क्यों दिया अध्यक्ष पद से इस्तीफा?
महायुति की शानदार जीत
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे का एलान 23 नवंबर को चुनाव आयोग द्वारा किया गया। महायुति ने राज्य की कुल 288 सीटों में से 230 सीटें जीत कर प्रचंड जीत हासिल कर ली। साथ ही, महाविकास अघाड़ी को करारी हार का सामना करना पड़ा। चलिए देखते हैं चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, किस दल को कितनी सीटें मिली हैं।
भारतीय जनता पार्टी- 132
एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना- 57
अजित पवार की एनसीपी- 41 सीटों
शिवसेना (यूबीटी)- 20
कांग्रेस- 16
एनसीपी (शरद पवार)- 10
समाजवादी पार्टी- 2
जन सुराज्य शक्ति- 2
राष्ट्रीय युवा स्वाभिमान पार्टी - 1
राष्ट्रीय समाज पक्ष - 1
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम)- 1
कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया (मार्क्ससिस्ट) - 1
पीजैन्ट्स एण्ड वर्कर्स पार्टी ऑफ इण्डिया - 1
यह भी पढ़े -बीजेपी के सामने सीधी लड़ाई में कांग्रेस बुरी तरह हुई फेल, जानिए आरएसएस कैसे बनी एक्स फैक्टर, स्थानीय और केंद्रीय नेतृत्व की क्या रही भूमिका
Created On :   26 Nov 2024 11:52 AM IST