Papmochani Ekadashi 2025: पापमोचनी एकादशी पर करें ये आसान उपाय, जीवन होगा सुखमय

पापमोचनी एकादशी पर करें ये आसान उपाय, जीवन होगा सुखमय
  • यह​ दिन भगवान विष्णु को समर्पित है
  • व्रत रखने के साथ पूजा की जाती है
  • एकादशी व्रत से जीवन सुखमय होता है

डिजिटल डेस्क, भोपाल। हिन्दू पंचांग के पहले महीने चैत्र के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को पापमोचनी एकादशी (Papmochani Ekadashi) के नाम से जाना जाता है। इस वर्ष यह एकादशी 25 मार्च, मंगलवार को है। यह दिन श्री हरि भगवान विष्णु को समर्पित है। इस दिन व्रत रखने के साथ ही पूरे विधि- विधान से पूजा की जाती है। ऐसा कहा जाता है कि, इस व्रत के प्रभाव से व्यक्ति को जीवन में किए गए जाने- अनजाने पापों से मुक्ति मिल जाती है। इसके अलावा इस दिन के लिए कुछ उपाय बताए गए हैं, जिन्हें आजमाने से हर प्रकार की परेशानी से छुटकारा मिलता है और जीवन सुखमय हो जाता है।

आर्थिक स्थिति को बेहतर करने उपाय

यदि आप अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर करना चाहते हैं तो एकादशी के दिन एक छोटा-सा पीला कपड़ा और 11 गोमती चक्र लें। इसके बाद कपड़े को मन्दिर में मां लक्ष्मी के आगे रखें और फिर कपड़े पर एक-एक गोमती चक्र मंत्र ‘ऊँ नारायणाय नमः’ बोलते हुए रखें। इसके बाद गोमती पूजा करें और अगले दिन 5 गोमती चक्र को अपने घर की तिजोरी में और 5 गोमती चक्र को अपने दुकान या ऑफिस की तिजोरी में और आखिरी बचे हुए एक गोमती चक्र को उसी पीले कपड़े में बांधकर मन्दिर में रखें।

नकारात्मक विचार दूर करने का उपाय

यदि आपके अंदर बार बार नकारात्मक विचार आते हैं और आप इन्हें दूर करना चाहते हैं तो पापमोचनी एकादशी के दिन भगवान नारायण को केसर मिले दूध का भोग लगाएं। इसके बाद शाम के समय मंदिर में घी का दीपक जलाएं और भगवान श्री विष्णु की आरती करें। ऐसा करने से नकारात्मक विचार दूर होंगे।

दाम्पत्य रिश्ते में परेशानी दूर करने उपाय

यदि आपके दाम्पत्य रिश्ते में परेशानी चल रही है और आप इसे दूर करने करना चाहते हैं तो एकादशी के दिन स्नान के बाद घर में भगवान विष्णु की प्रतिमा के सामने आसन बिछाकर बैठें। इससे पहले एक लोटे या गिलास में जल भरें और उसमें थोड़ा गुड़ और लाल फूल डालें। इन्हें अपने पास रखें और विष्णु के मंत्र- ‘ऊँ नारायणाय नमः’ का कम से कम एक माला जाप करें। इससे आपकी यह परेशानी हल होगी।

डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (ज्योतिष/वास्तुशास्त्री/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।

Created On :   24 March 2025 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story