श्रावण माह में अमरनाथ बाबा ने दिए अद्भुत दर्शन, VIDEO में देखें आलौकिक नजारा

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
श्रावण माह में अमरनाथ बाबा ने दिए अद्भुत दर्शन, VIDEO में देखें आलौकिक नजारा

डिजिटल डेस्क, जम्मू. अमरनाथ बाबा के दर्शनों के लिए भक्तों का उत्साह किसी से छिपा नही है। आतंकी खतरे के बावजूद हर साल यहां हजारों की संख्या में भक्त बाबा के दर्शन करने जाते हैं। 10 जुलाई से प्रारंभ श्रावण सोेमवार के उपलक्ष्य में हम आपको इस वीडियो के जरिए बाबा के साक्षात दर्शन कराने का प्रयास कर रहे हैं। फिलहाल सख्त पहरे में जारी यह यात्रा 7 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन समाप्त होगी।

यहां की प्रमुख विशेषता पवित्र गुफा में बर्फ से प्राकृतिक शिवलिंग का निर्मित होना है। प्राकृतिक हिम से निर्मित होने के कारण इसे स्वयंभू हिमानी शिवलिंग भी कहते हैं। आषाढ़ पूर्णिमा से शुरू होकर रक्षाबंधन तक पूरे सावन महीने में होने वाले पवित्र हिमलिंग दर्शन के लिए लाखो लोग यहां आते है। गुफा की परिधि लगभग डेढ़ सौ फुट है और इसमें ऊपर से बर्फ के पानी की बूँदें जगह-जगह टपकती रहती हैं। यहीं पर एक ऐसी जगह है, जिसमें टपकने वाली हिम बूँदों से लगभग दस फुट लंबा शिवलिंग बनता है।

चन्द्रमा के घटने-बढ़ने के साथ-साथ इस बर्फ का आकार भी घटता-बढ़ता रहता है। श्रावण पूर्णिमा को यह अपने पूरे आकार में आ जाता है और अमावस्या तक धीरे-धीरे छोटा होता जाता है। आश्चर्य की बात यही है कि यह शिवलिंग ठोस बर्फ का बना होता है, जबकि गुफा में आमतौर पर कच्ची बर्फ ही होती है जो हाथ में लेते ही भुरभुरा जाए। मूल अमरनाथ शिवलिंग से कई फुट दूर गणेश, भैरव और पार्वती के वैसे ही अलग अलग हिमखंड हैं।

Created On :   9 July 2017 4:05 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story