भाजपा जिलाध्यक्ष पहुंचे भोपाल, कांग्रेस कार्यालय मेें दावेदारों ने जमा किया बायोडाटा

BJP district president reached Bhopal, contenders submitted bio-data in Congress office
भाजपा जिलाध्यक्ष पहुंचे भोपाल, कांग्रेस कार्यालय मेें दावेदारों ने जमा किया बायोडाटा
शहडोल भाजपा जिलाध्यक्ष पहुंचे भोपाल, कांग्रेस कार्यालय मेें दावेदारों ने जमा किया बायोडाटा

डिजिटल डेस्क, शहडोल। नगर पालिका शहडोल सहित नगर परिषद बुढ़ार व जयसिंहनगर में होने वाले चुनाव की घोषणा के साथ ही भाजपा और कांग्रेस पार्टी से पार्षद टिकट के दावेदारों ने नेताओं की चौखट पर दस्तक देनी शुरु कर दी है। कई वार्ड के दावेदार सुबह से ही अपने करीबी नेताओं को फोन लगा रहे हैं। हर हाल में टिकट दिलाने की मांग रख रहे हैं। इस बीच भाजपा के जिलाध्यक्ष कमल प्रताप सिंह रविवार को भोपाल में रहे। उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर बैठक है। इस बीच भाजपा कार्यालय में सन्नाटा रहा। वहीं कांग्रेस पार्टी ने जिला कार्यालय में दावेदारों के आवेदन जमा करवाए। रविवार को बड़ी संख्या में लोग कार्यालय पहुंचे और टिकट के लिए बायोडाटा जमा किया।
कलेक्टर ने कहा शांतिपूर्ण चुनाव के लिए राजनैतिक दल करें सहयोग
कलेक्ट्रेट में रविवार को स्टैंडिंग कमेटी की बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर वंदना वैद्य शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन के लिए सभी राजनीतिक दलों से सहयोग करने की बात कही।शहडोल, बुढ़ार व जयसिंहनगर में आचार संहिता प्रभावशील
- चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही धरना, जुलूस व बाहरी व्यक्तियों के आगमन में परिपेक्ष्य में प्रतिबंधात्मक आदेश लागू हो गया है। 
- दंड प्रक्रिया संहिता 1993 की धारा 144 के अधीन प्रतिबंधात्मक आदेश प्रसारित किया गया है।
- कलेक्टर ने आदर्श आचार संहिता, कोलाहल नियंत्रण अधिनियम व धारा 144 सहित जिले में लागू अन्य धाराओं का कड़ाई से पालन कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 
- रैली, वाहन रैली ध्वनि विस्तारक यंत्र, सभा एवं आम सभा हेतु संबंधित अनुविभागीय दंडाधिकारी से अनुमति प्राप्त करनी होगी, जिसमें ठेला गाड़ी पर लगे लाउड स्पीकर भी सम्मिलित होंगे। 
- कोई भी व्यक्ति, अभ्यर्थी तथा राजनैतिक दल सक्षम अधिकारी संबंधित अनुविभागीय अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट की 48 घंटे पूर्व अनुमति तथा पुलिस को पूर्व सूचना दिए बिना किसी भी सार्वजनिक स्थान पर ना तो किसी आम सभा का आयोजन करेगा ना ही टेंट एवं पंडाल इत्यादि लगाएगा।
चुनाव को लेकर कांग्रेस की बैठक आज
नगर पालिका शहडोल और नगर परिषद बुढ़ार व जयसिंहनगर में चुनाव को लेकर कांग्रेस की बैठक 5 सितंबर को आयोजित होगी। जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता की अध्यक्षता और जिला प्रभारी राजेंद्र मिश्रा व सह प्रभारी मनु दीक्षित के मुख्य आतिथ्य में सोमवार को सुबह 11 बजे बुढ़ार, 1 बजे शहडोल और 4 बजे जयसिंहनगर में बैठक का आयोजन होगा। इसमें चुनाव को लेकर नेता व कार्यकर्ताओं से चर्चा की जाएगी।

Created On :   7 Sept 2022 3:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story