Magh Purnima Upay: माघ पूर्णिमा के दिन करें ये आसान उपाय, घर में आएगी सुख समृद्धि
![माघ पूर्णिमा के दिन करें ये आसान उपाय, घर में आएगी सुख समृद्धि माघ पूर्णिमा के दिन करें ये आसान उपाय, घर में आएगी सुख समृद्धि](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/11/1402477-upaay.webp)
- इस दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व बताया गया है
- गंगा के पवित्र जल में स्नान से पापों से मुक्ति मिलती है
- माघ पूर्णिमा के दिन तुलसी के पौधे की पूजा करना चाहिए
डिजिटल डेस्क, भोपाल। हिन्दू पंचांग के 11वें महीने माघ में आने वाली पूर्णिमा को धार्मिक और आध्यात्मिक दृष्टि से खास माना जाता है। इस दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व बताया गया है। ऐसी मान्यता है कि जब आप गंगा के पवित्र जल में आस्था की डुबकी लगाते हैं तो आपको सभी तरह के पापों से मुक्ति मिल जाती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है।
इस वर्ष माघ पूर्णिमा 12 फरवरी 2025, बुधवार को मनाई जा रही है। वहीं महाकुंभ होने से इस पूर्णिमा को बेहद खास माना जा रहा है। माघ पूर्णिमा के दिन व्रत रखा जाता है और भगवान विष्णु के साथ देवी लक्ष्मी की विधि विधान से पूजा की जाती है। इसके अलावा इस दिन के लिए कुछ खास उपाय बताए गए हैं, जिन्हें आजमाने से घर में सुख समृद्धि आती है।
तुलसी के पौधे की पूजा करें
- भगवान विष्णु को तुलसी प्रिय है और इसलिए आप माघ पूर्णिमा के दिन घर में लगे तुलसी के पौधे की पूजा जरूर करें। साथ ही उन्हें भोग और जल अर्पित कर घी का दीपक जलाएं। इससे आपको श्रीहरि के साथ माता लक्ष्मी की कृपा मिलेगी।
देवी लक्ष्मी को कौड़ियां अर्पित करें
- यदि आप आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं और इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो माघ पूर्णिमा के दिन देवी लक्ष्मी को 11 कौड़ियां जरूर अर्पित करें। ऐसा करने से आपको इसका लाभ मिलेगा।
पीपल के पेड़ की पूजा करें
- माघ पूर्णिमा के दिन पीपल के पेड़ की पूजा करना जरूर करना चाहिए। धार्मिक मान्यता है कि इस पीपल में भगवान विष्णु का निवास होता है। इसलिए इस दिन पीपल के पेड़ पर दूध मिश्रित जल चढ़ाएं और घी का दीपक जलाएं।
मौसमी फल का दान करें
- माघ पूर्णिमा के दिन एक थाली में थोड़ा-सा गेहूं का आटा, गुड़, घी और कोई एक मौसमी फल रखकर किसी ब्राह्मण के घर दान करें। ऐसा करने से आपको श्रीहरि की कृपा मिलेगी और आपके घर में सुख समृद्धि आएगी।
बरगद की जड़ में जल चढ़ाएं
- माघी पूर्णिमा के दिन आपको बरगद की जड़ में जल चढ़ाना चाहिए। साथ ही जड़ से थोड़ी-सी मिट्टी लेकर मस्तक पर तिलक लगाना चाहिए। ऐसी मान्यता है कि, इससे आरोग्य जीवन की प्राप्ति होती है।
डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (ज्योतिष/वास्तुशास्त्री/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।
Created On :   11 Feb 2025 6:44 PM IST