झारखंड: लातेहार में पुलिस हवालात में युवक ने दम तोड़ा, परिजनों ने लगाया प्रताड़ना का आरोप

लातेहार में पुलिस हवालात में युवक ने दम तोड़ा, परिजनों ने लगाया प्रताड़ना का आरोप
आरोपी की संदिग्ध स्थिति में मौत पर विवाद

डिजिटल डेस्क, रांची। झारखंड के लातेहार जिले के चंदवा थाने के हवालात में चोरी के एक आरोपी की संदिग्ध स्थिति में मौत पर विवाद खड़ा हो गया है। मृत व्यक्ति का नाम कैलाश सिंह है। उसके परिजनों का आरोप है कि उसकी मौत पुलिस प्रताड़ना की वजह से हुई है। लातेहार के एसडीएम परवेज आलम ने बताया कि मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की गई है। कैलाश सिंह को गुरुवार को चोरी के एक मामले में पकड़ा गया था। गुरुवार देर शाम उसे पुलिस ने अचेत अवस्था में हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों से उसे मृत घोषित कर दिया।

शुक्रवार को उसका पोस्टमार्टम लातेहार जिला हॉस्पिटल में कराया गया। इसके लिए प्रशासन के निर्देश पर सिविल सर्जन ने तीन डॉक्टरों की टीम गठित की थी। मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में पोस्टमार्टम के बाद शव घर वालों को सौंप दिया गया। लातेहार के एसपी अंजनी अंजन ने कहा है कि पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने से मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा।

--आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   27 Oct 2023 6:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story