टारगेट किलिंग: पंजाब में पुलिस ने बब्बर खालसा के चार गुर्गों को किया गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। पंजाब पुलिस ने खालिस्तान समर्थक समूह बब्बर खालसा इंटरनेशनल के चार गुर्गों की गिरफ्तारी के साथ आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने शनिवार को कहा कि आतंकी मॉड्यूल को उसके आकाओं ने टारगेट किलिंग का काम सौंपा था।
डीजीपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''एक बड़ी सफलता में एसएएस नगर पुलिस ने एक आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है और संगठन बाबर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के 4 गुर्गों को गिरफ्तार किया है।''
मॉड्यूल को पाकिस्तान स्थित आतंकवादी हरविंदर रिंदा का समर्थन प्राप्त था जो इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) की मदद से उन्हें रसद सहायता प्रदान कर रहा था। डीजीपी यादव ने आगे कहा कि पाकिस्तान से हथियारों की तस्करी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जाता था।
--आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   29 Oct 2023 4:42 PM IST