Honey Trap Case: 14 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेजी गईं पांचों आरोपी
By - Bhaskar Hindi |1 Oct 2019 10:00 AM IST
Honey Trap Case: 14 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेजी गईं पांचों आरोपी
डिजिटल डेस्क इंदौर। मध्यप्रदेश के बहुचर्चित हनी ट्रैप मामले की पांचों आरोपी युवतियों को 14 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद आज (मंगलवार) युवतियों को इंदौर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में पेश किया गया। मामले की अगली सुनवाई 14 अक्टूबर को होगी।
कोर्ट में सुनवाई से पहले पांचों युवतियों का इंदौर के एमवाई अस्पताल में मेडिकल भी कराया गया। बता दें कि सोमवार को SIT ने मामले की आरोपी श्वेता स्वप्निल, श्वेता विजय और बरखा सोनी के लिए भोपाल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट से एक दिन की ट्रांजिट रिमांड की मांग की थी। जिस पर कोर्ट ने सुबह साढ़े ग्यारह बजे तक रिमांड की मंजूरी दी थी।
Created On :   1 Oct 2019 3:01 PM IST
Next Story