पुलिस अधीक्षक: पत्नी की बेवफाई में प्रतिशोध की घटना है लखीसराय गोली कांड
डिजिटल डेस्क, लखीसराय। बिहार के लखीसराय जिले के कवैया थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा एक ही परिवार के छह सदस्यों को गोली मारने की घटना को पुलिस पत्नी की बेवफाई में प्रतिशोध का कारण बता रही है। पुलिस का दावा है कि आरोपी आशीष चौधरी और मृतक दुर्गा की पांच साल पहले शादी हो चुकी थी, लेकिन दुर्गा का बाद में भागलपुर के एक युवक से अवैध संबंध हो गया। लखीसराय के पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने मंगलवार को बताया कि आशीष ने सोमवार को दुर्गा के परिवार के छह सदस्यों को गोली मार दी थी, जिसमें दुर्गा और उसके दो भाइयों की मौत हो गई है, जबकि तीन अन्य लोगों का इलाज अभी भी चल रहा है।
उन्होंने बताया कि आशीष और दुर्गा शादी कर चुके थे और पटना में रहते थे। इसी दौरान दुर्गा एक शो रूम में नौकरी भी करने लगी। इसी दौरान आशीष को इस बात का पता चला कि दुर्गा का किसी भागलपुर के युवक के साथ अवैध संबंध चल रहा है। जब उसने उस युवक से बात की तब उसने दुर्गा के साथ कई अंतरंग तस्वीर आशीष को भेज दी। इसके बाद पति-पत्नी का संबंध खराब हो गया। दुर्गा वापस अपने घर आ गई।
बताया गया कि विवादों के बाद दुर्गा कुमारी ने आशीष के साथ रहने से मना कर दिया था। हालांकि, आशीष चौधरी उसे अपने साथ रखना चाहता था। दुर्गा के माता-पिता से भी दुर्गा को अपने साथ रखने के संबंध में आशीष की बातचीत हुई थी। हालांकि, लड़की के माता-पिता भी इसके लिए तैयार नहीं हुए। पुलिस का दावा है कि इसी आक्रोश में आशीष चौधरी ने सोमवार को इस घटना को अंजाम दिया।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस घटना में प्रयुक्त एक हथियार को जब्त कर लिया गया है। इस बीच पुलिस ने घटना में मददगार उमेश साव और राजन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि आशीष द्वारा लिखित दस पन्नों का एक नोट बरामद हुआ है, जिसमें इन सभी बातों का जिक्र किया गया है। पुलिस आशीष चौधरी के चार सहयोगियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
--आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 Nov 2023 5:55 PM IST