पंजाब: विदेश स्थित गैंगस्टर का गुर्गा पंजाब में गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। पंजाब पुलिस ने विदेश स्थित गैंगस्टर राजेश कुमार उर्फ सोनू खत्री के गुर्गे गैंगस्टर करणजीत सिंह उर्फ जस्सा हप्पोवाल और जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सा मोहनवालिया को गिरफ्तार किया है। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने ये जानकारी दी। उन्होंने कहा, "गैंगस्टर जस्सा हप्पोवाल हत्या के कम से कम 6 मामलों में वांछित था, जिसमें पिछले महीने जालंधर ग्रामीण के भोजोवाल गांव में हुई मां और बेटी की दोहरी हत्या और अन्य जघन्य अपराध भी शामिल थे।"
आरोपियों ने शवों को आग लगाने से पहले दोनों मृत महिलाओं के शरीर और चेहरे पर मिट्टी का तेल भी डाला था। पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से दो पिस्तौल के साथ दो मैगजीन और 10 कारतूस भी बरामद किये हैं।
यादव ने कहा कि इनपुट के बाद कि जस्सा हप्पोवाल अपने विदेश स्थित आकाओं के कहने पर तीन-चार हत्याओं को अंजाम देने की साजिश रच रहा था। काउंटर इंटेलिजेंस जालंधर की टीमों ने एक योजना तैयार की और जालंधर के बाहरी इलाके में उसकी मोटरसाइकिल को रोकने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया।
सहायक महानिरीक्षक (एआईजी) नवजोत सिंह महल ने कहा कि पूछताछ के दौरान जस्सा हप्पोवाल ने हत्या के 6 मामलों और हत्या के प्रयास, कार-जैकिंग और लूटपाट से संबंधित अन्य आपराधिक मामलों में शामिल होने की बात कबूल की है।
--आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 Nov 2023 5:28 PM GMT