क्राइम: डकैत ठोकिया के भाई और भतीजे पर चली गोली, 3 बदमाशों ने रास्ता पूछने के बहाने घटना को दिया अंजाम

डकैत ठोकिया के भाई और भतीजे पर चली गोली, 3 बदमाशों ने रास्ता पूछने के बहाने घटना को दिया अंजाम
  • चित्रकूट जिले की भरतकूप थाना क्षेत्र की घटना
  • 3 अज्ञात बदमाशों ने कट्टे से बाप-बेटे पर फायर किया
  • गोली चलाने के बाद तीनों युवक फरार हो गए

डिजिटल डेस्क, सतना। एसटीएफ के हाथों मारे जा चुके दुर्दांत डकैत अम्बिका पटेल उर्फ ठोकिया के भाई कमलेश पटेल और उसके बेटे संदीप पटेल से लूटपाट कर 3 अज्ञात बदमाशों ने कट्टे से फायर कर दिया, जिसमें पिता-पुत्र बाल-बाल बच गए। चित्रकूट जिले की भरतकूप थाना के प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि लोखरिहा निवासी कमलेश खम्हरिया मोड़ पर परचून की दुकान चलाता है। रविवार रात को काम खत्म कर अपने बेटे संदीप के साथ बाइक से गांव लौट रहा था, तभी पौने 10 बजे गांव से कुछ पहले बाइक सवार तीन लोगों ने हाथ देकर रुकवाया और बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का रास्ता पूछने लगे।

इससे पहले कि पिता-पुत्र कुछ बता पाते दो लोग बाइक से उतरे और कट्टा अड़ाकर संदीप का मोबाइल छीनने लगे। तब दोनों लोग मोटरसाइकिल छोडक़र शोर मचाते हुए गांव की तरफ दौड़ पड़े। इस दौरान एक बदमाश ने फायर कर दिया, हालांकि अंधेरे में निशाना चूक जाने से जान बच गई।

दो के पास थे असलहे

गोली चलाने के बाद तीनों युवक फरार हो गए। पीडि़तों के मुताबिक एक युवक ने कट्टा और दूसरे ने बंदूक थाम रखी थी, वहीं तीसरे के पास डंडा था। रात में ही घटना की शिकायत भरतकूप थाने में की गई, जिस पर अपराध दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई। इस बीच खबर है कि यूपी पुलिस ने एमपी के चित्रकूट थाना अंतर्गत लालापुर से तीन संदेहियों को उठा लिया है, जिनसे पूछताछ चल रही है।

Created On :   25 Jun 2024 10:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story