बिजनौर : नकली नोट को असली बताकर ठगी करने वाले तीन धरे
डिजिटल डेस्क, बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले स्योहारा थाना पुलिस ने नकली नोट को असली बता कर ठगी करने के आरोप में तीन ठगों गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राशिद , जुल्फिकार और नईमुद्दीन के रूप में हुई। तीनों आरोपी दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के रहने वाले हैं। स्योहारा थाना प्रभारी (एसएचओ) राजीव चौधरी ने बताया कि बीट पुलिसिंग तथा लोकल इंटेलीजेंस से गोपनीय जानकारी मिली थी कि क्षेत्र में तीन व्यक्ति नकली नोट को असली बताकर लोगों से धोखाधड़ी करने का गोरखधंधा चल रहे है।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राशिद , जुल्फिकार और नईमुद्दीन को धामपुर रोड पर मोनू ढाबे के पास से गिरफ्तार किया।गिरफ्तार किये गये आरोपियों के कब्जे से 500 रुपए और 100 रुपए के 4 असली नोट और 500 रुपए के 3120 जाली नोट (भारतीय बच्चों बैैंक) बरामद किए हैं। एसएचओ ने कहा कि राशिद ने अपराध को कबूल किया।
आरोपी राशिद ने पुलिस पुछताछ में बताया कि वह अपने सहयोगियों जुल्फिकार और नईमुद्दीन के साथ मिलकर वह लोगों ठगने काम करते हैं। वे लोगों को पैसा डबल करने का लालच देकर असली नोट के बदले नकली नोट दे देते हैं।
एसएचओ ने कहा आरोपियों ने बताया कि वह पहले गड्डी में ऊपर और नीचे में 500-500 रूपए के असली नोट लगाकर और बीच में नकली नोट रख लेते और बाद में लोगों असली बताकर दे देते। बदले में उनसे असली नोट ले लेते। एसएचओ ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ स्योहारा पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी) तहत मामला दर्ज किया गया है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच की जा रही है।
---आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 Aug 2023 5:16 PM IST