बिहार: थानों में खुले महिला हेल्प डेस्क, तो महिला शिकायतकर्ताओं की संख्या बढ़ी
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में कल तक जो महिलाएं संकोचवश अपनी शिकायत लेकर थाने नहीं पहुंचती थी, वे भी थानों में महिला हेल्प डेस्क खुलने के बाद बेधड़क अपनी शिकायत को लेकर पहुंच रही हैं। प्रदेश में पुलिस थानों में कार्यरत 850 महिला हेल्प डेस्क में पिछले छह महीने में 47 हजार से अधिक शिकायतें पहुंची है।
आमतौर पर देखा जाता था कि महिलाएं अपनी शिकायतों को लेकर थाना नहीं पहुंच पाती थी। जो महिलाएं शिकायत दर्ज कराना भी चाहती थीं, वे थाना जाने से बचती थीं। ऐसे में सरकार ने पुलिस थानों में महिला हेल्प डेस्क शुरू करने की योजना बनाई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसी साल 26 फरवरी को 850 थानों में महिला हेल्प डेस्क की शुरुआत की थी, जिसके सुखद परिणाम भी सामने आए हैं।
पुलिस मुख्यालय के आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले तीन महीनों में महिला की शिकायतों में दोगुना से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है। फरवरी से मई तक महिला हेल्प डेस्क पर 19,666 महिलाएं अपनी शिकायत लेकर पहुंची थी, लेकिन अगस्त तक इन शिकायतों की संख्या बढ़कर 47,147 तक पहुंच गई। इन शिकायतों में गंभीर तरह के मामलों में प्राथमिकी दर्ज कराई गई जबकि कुछ मामलों को रेफर कर दिया गया।
बताया जाता है कि 554 महिला हेल्प डेस्क ग्रामीण इलाकों में कार्यरत है। महिला हेल्प डेस्क के लिए न केवल अलग से एसओपी तैयार किया गया है बल्कि वहां कार्यरत पुलिसकर्मियों को बजाप्ता प्रशिक्षण दिया गया है। फिलहाल महिला हेल्प डेस्क संचालन के लिए 475 महिला पुलिस पदाधिकारियों और 1982 महिला सिपाहियों की तैनाती की गई है।
--आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   31 Oct 2023 6:02 PM IST