सावन में मनभावन: वाशिम में जंगली सब्ज़ी महोत्सव में शामिल हुए गांव-गांव के किसान

वाशिम में जंगली सब्ज़ी महोत्सव में शामिल हुए गांव-गांव के किसान
  • 32 किसान और किसान बचत समूह शामिल
  • 38 प्रकार की जंगली सब्जियां उपलब्ध रही
  • किसानों का किया गया सम्मान

डिजिटल डेस्क, वाशिम। आत्मा एवं कृषि विभाग की ओर से स्थानीय तहसील कार्यालय सभागृह में जंगली सब्ज़ी महोत्सव 2024 का शुभारंभ विधायक लखन मलिक के हाथों फीता काटकर एवं प्रथम क्रांतिकारी बिरसा मुंडा की प्रतिमा का पूजन कर किया गया । इस समय बुलडाणा परियोजना संचालक पुरुषोत्तम उमाले, जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी आरिफ शाह, आत्मा परियोजना संचालक अनिसा महाबले, उपविभागीय अधिकारी वैशाली देवकर, उपविभागीय कृषि अधिकारी संजय चातरमल, तहसीलदार निलेश पलसकर, तहसील कृषि अधिकारी अतुल जावले, तहसील तकनीकी व्यवस्थापक जयप्रकाश लव्हाले प्रमुख रुप से उपस्थित थे ।

कार्यक्रम में 32 किसान और किसान बचत गुट सहभागी हुए । यहां सावन में मिलने वाली 38 प्रकार की जंगली सब्जियां उपलब्ध रही । साथ ही विभिन्न जंगली सब्ज़ी पदार्थाें की प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया । पुरस्कार प्राप्त किसान भागवत ढोले और संयोगवश प्राकृतिक कृषि मिशन किसान उत्पादक कंपनी बाबुलगांव ने जंगली सब्ज़ी प्रदर्शनी में उत्साहजनक प्रतिक्रिया दर्ज की । महोत्सव में बड़ी संख्या में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं एवं जंगली सब्जियां लेकर आए किसान उपस्थित थे । कार्यक्रम में उपस्थिताें का आभार अनसिंग के कृषि पर्यवेक्षक नितीन उलेमाले ने व्यक्त किया । कार्यक्रम काे सफल बनाने के लिए सभी आत्मा व कृषि विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों ने प्रयास किए । महिला कृषि सहायकों द्वारा निकाली गई रानभाजी महोत्सव 2024 रंगोली देखकर विधायक लखन मलिक फोटो खींचने का मोह नहीं रोक पाए।

पालकी मार्ग पर चलाया प्लास्टिक मुक्ति अभियान : खामगांव कला महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना एवं राष्ट्रीय छात्र सेना विभाग के संयुक्त तत्वावधन में संत गजानन महाराज शेगांव के पालकी मार्ग पर प्लास्टिक मुक्ति अभियान चलाया गया। 11 अगस्त को शेगांव के संत गजानन महाराज की पालकी सुबह खामगांव से शेगांव की और रवाना हुई। पालकी में शामिल वारकरियों के साथ खामगांव तहसील से हजारों लोग भी शेगांव जाते हैं। पालकी में शामिल सभी को मार्ग पर चाय, पानी, नाश्ते का वितरण सेवाभावी संस्थाओं व्दारा किया जाता है। लेकिन रास्ते पर प्लास्टिक कचरा जमा होता है, इस कचरे कारण पर्यावरण की हानि न हो, जिसके लिए सहकार महर्षि स्व भास्करराव शिंगणे महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना एवं राष्ट्रीय छात्र सेना विभाग व्दारा संयुक्त रूप से पालकी के मार्ग पर गिरे प्लास्टिक कचरा जमा किया गया।

Created On :   14 Aug 2024 4:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story