वाशिम: जिले में 9 दिसम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत

जिले में 9 दिसम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत
  • 9 दिसम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत
  • विवाद आदि प्रकरणाें का समावेश रहेगा

डिजिटल डेस्क, वाशिम. जिला सत्र न्यायालय के साथ ही सभी तहसील न्यायालयाें में आगामी 9 दिसम्बर को सुबह 10:30 से शाम 5:30 बजे की समयावधि में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है । राष्ट्रीय लोक न्यायालय में प्रलंबित प्रकरणों को सुनवाई के लिए रखा जाएंगा, जिसमें धनादेश अनादर प्रकरण, बैंक कर्ज वसूली के प्रकरण, श्रमिकों के विवाद, विद्युत एवं जल देयक को लेकर प्रकरण (आपसी समझौता करने योग्य प्रकरण छोड़कर), आपसी समझौता करने योग्य फौजदारी प्रकरण, मोटार दुर्घटना नुकसान भरपाई प्रकरण, वैवाहिक विवाद, भू-संपादन प्रकरण, अन्य दिवाणी प्रकरण, मनाई हुकुम के दावे, विशिष्ट पुर्वबंध करार की पूर्तता विषयक विवाद आदि प्रकरणाें का समावेश रहेगा ।

जिन पक्षकारों के उपरोक्त उल्लेखीत प्रकार के प्रकरण न्यायालय में प्रलंबित हो अथवा प्री-ट्रायल प्रकरण न्यायालय में दायर है, उनसे 9 दिसम्बर को अपने प्रकरण आपस में निपटाने हेतु राष्ट्रीय लोक अदालत में शामिल होने हेतु पंजीयन के लिए सम्बंधित न्यायालय, तहसील विधि सेवा समिति अथवा जिला विधी सेवा प्राधिकरण वाशिम से संपर्क करने तथा राष्ट्रीय लोक अदालत में शामिल होकर अपने विवाद सामोपचार से हमेशा के लिए मिटाने का आव्हान जिला विधि सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष तथा प्रमुख जिला व सत्र न्यायाधीश आर.पी. पांडे व सचिव न्या. विजय टेकवाणी ने किया है ।

Created On :   23 Nov 2023 7:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story