Washim News: प्रधानमंत्री वाशिम में जारी करने जा रहे हैं पीएम-किसान योजना की 18वीं किस्त

प्रधानमंत्री वाशिम में जारी करने जा रहे हैं पीएम-किसान योजना की 18वीं किस्त
  • 9.5 करोड़ किसानों के खाते में आएंगे 20,000 करोड़ रूपये
  • वाशिम में पीएम-किसान योजना की 18वीं किस्त होगी जारी

New Delhi News : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को महाराष्ट्र के वाशिम में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की 18वीं किस्त जारी करेंगे। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में देश भर के 9.4 करोड़ से अधिक किसानों को डीबीटी के माध्यम से बिना किसी बिचौलिए की भागीदारी के 20,000 करोड़ रूपये से अधिक का प्रत्यक्ष वित्तीय लाभ मिलेगा। इस अवसर पर महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस और अजित पवार, केन्द्रीय मत्स्य, पशुपालन और डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह आदि प्रमुखता से मौजूद रहेंगे।

इस कार्यक्रम में 732 कृषि विज्ञान केन्द्रों, एक लाख से अधिक प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों और देश भर के 5 लाख सामान्य सेवा केन्द्रों समेत लगभग 2.5 करोड़ किसान वेबकास्ट के माध्यम से शामिल होंगे। बता दें कि 24 फरवरी 2019 केा लॉन्च की गई पीएम किसान योजना तीन बराबर किस्तों में भूमिधारक किसानों को सालाना 6,000 रूपये प्रदान करती है।

Created On :   4 Oct 2024 6:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story