- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Washim
- /
- राशन के गेहूं-चावल की कालाबाज़ारी...
राशन के गेहूं-चावल की कालाबाज़ारी करनेवाले पकड़ाए
डिजिटल डेस्क, वाशिम । शासकीय राशन के गेहूं और चावल की कालाबाज़ारी करनेवाली टोली को पकड़ने में वाशिम पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने कालाबाज़ारी के लिए ले जाए जा रहे राशन के गेहूं और चावल समेत लगभग 4 लाख 43 हज़ार रुपए का माल ज़ब्त किया। कार्रवाई में 4 आरोपियों के खिलाफ जीवनावश्यक वस्तु अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 22 जून को प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर वाशिम शहर पुलिस स्टेशन क्षेत्र में वाशिम-हिंगोली मार्ग पर उड़ान पुल के समीप वाहनों की जांच के दौरान एक व्यक्ति जीवनावश्यक अनाज अर्थात राशन का गेहूं और चावल की अवैध रुप से ढुलाई कर कालाबाज़ारी करते पाया गया। जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह के मार्गदर्शन में परिवीक्षाधीन पुलिस उपअधीक्षक अमर मोहिते ने अपने दल समेत मौके पर पहंुचकर पंचाें के समक्ष बोलेरो पिकअप वाहन क्रमांक MH-37-J0732 की जांच की। जिसमें लगभग 36 हज़ार रुपए मूल्य के राशन के 37 कट्टे गेहूं पाए गए। प्रकरण में गणेश शेकूराव चिलगर, प्रवीण भगवान व्हडगिर व नितीन माणिकचंद बियाणी, सभी निवासी कन्हेरगांव के खिलाफ वाशिम शहर पुलिस स्टेशन में धारा 3, 7 जीवनावश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 के तहत अपराध दर्ज किया गया। इसी प्रकार स्थानीय बिलाल नगर के गोडावून मंे राशन का अनाज संग्रहित कर रखा हुआ होने की गोपनीय सूचना मिलने पर पंचाें के समक्ष इस गोडाउन पर छापा मारा गया। जिसमंे 40 कट्टे चावल और 68 कट्टे गेहूं समेत लगभग 1 लाख 7 हज़ार रुपए मूल्य के 108 कट्टे और एक टाटा-207 वाहन क्रमांक MH-04-Y242 अवैध रुप से बिना लाइसेन्स शासकीय उचित मूल्य दुकान में वितरित किया जाने वाला गेहूं-चावल का संग्रहण व चार पहिया वाहन समेत स्थानीय बिलालनगर निवासी आरोपी मोहम्मद फहीम मोहम्मद अकबर (40) को हिरासत में लिया गया है। जो अनाज का लाइसेन्स और दस्तावेजों को प्रस्तुत नहीं कर पाया। जिससे पुलिस ने धारा 3, 7 जीवनावश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 के तहत अपराध दर्ज किया। इस प्रकार 2 कार्रवाईयों मंे 4 आरोपियों के खिलाफ जीवनावश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 के तहत अवैध रुप से बिना लाईसेन्स अनाज का संग्रहण करने पर अपराध दर्ज करते हुए 4 लाख 43 हज़ार रुपए का माल ज़ब्त किया गया। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक भारत तांगडे के मार्गदर्शन में परीवीक्षाधीन पुलिस उपअधीक्षक अमर मोहिते के नेतृत्व में वाशिम शहर पुलिस स्टेशन के दल ने अंजाम दी। जीवनावश्यक वस्तुओं का दुरुपयाेग कर जमाखोरी और कालाबाज़ारी कर नागरिकों की सुविधा में बाधा निर्माण करनेवाले जमाखोरों पर वाशिम पुलिस दल नजर रखे हुए है।
Created On :   25 Jun 2023 2:27 PM IST