ई-फसल निरीक्षण: वाशिम तहसील में कनेक्टिविटी बनी बाधा

वाशिम तहसील में कनेक्टिविटी बनी बाधा
  • कनेक्टिविटी बनी बाधा
  • वाशिम तहसील में परेशानी

डिजिटल डेस्क, वाशिम. फसल पंजीयन करने के लिए नया वर्जन उपलब्ध करवाया तो गया है, लेकिन इस वर्जन पर फसल पंजीयन ही नहीें हो पा रही है। जिससे तहसील के हज़ारों किसानों का पंजीयन अब तक नहीं हो पाया है, ऐसे में इसकी अवधि समाप्त होने के साथ ही प्रशासन की अनदेखी से किसान आफत में पड़ गए हैं। कृषिभूमि के उतारे पर फसल पंजीयन करने पर प्राकृतिक आपदा के कारण होनेवाले नुकसान के अचूक अनुमान के साथ ही फसल उत्पादन की जानकारी मिल सकती है। ई-फसल निरीक्षण के कारण राज्य में फसलों के क्षेत्र का पता चलेगा। इसी पंजीयन के आधार पर किसानों को फसल कर्ज मिलता है, लेकिन 2-3 गावों का एक ही पटवारी होने से फसल निरीक्षण दर्ज नहीं किए जाने की शिकायतें मिल रही थी। इस बात को ध्यान रखते हुए राजस्व विभाग ने अपनी फसलों का रियल टाइम पंजीयन करने की सुविधा सीधे किसानों को उपलब्ध करवाई है। इसके लिए स्वतंत्र मोबाइल एप्लिकेशन तैयार किया गया है, जिस पर फसल पंजीयन किया जाता है। इस मोबाइल एप्लिकेशन में फसल की जानकारी भरी जाएगी, पटवारी इस फसल पंजीयन की जांच करेंगे । इससे फसल बुवाई का रियल टाइम एप्लिकेशन पर मौजूद होगा, जिससे पारदर्शकता आएगी।

फसल निरीक्षण पंजीयन में किसानों का सहभाग बढ़ाए जाने से फसल बीमा और निरीक्षण की प्रक्रिया आसान होगी। कर्ज मिलने में भी सुलभता आएंगी। इसके अलावा प्राकृतिक आपदा के कारण फसलों का नुकसान होने पर भरपाई और मदद भी संभव होगी।


Created On :   31 Aug 2023 3:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story