कार्रवाई: शिक्षक की हत्या मामले के दोनों आरोपी गिरफ्तार

शिक्षक की हत्या मामले के दोनों आरोपी गिरफ्तार
  • दोनों आरोपी गिरफ्तार
  • शिक्षक की हत्या का मामला

डिजिटल डेस्क, वाशिम. गत 9 अक्टूबर को जिले की मालेगांव तहसील के शेलू फाटा निवासी 54 वर्षीय शिक्षक की शाला जाते समय जलाकर निर्मम हत्या करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्रकरण में रिसोड़ निवासी शिक्षक अनिल धोंडूजी सोनुने (49) ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि शेलू फाटा तहसील मालेगांव जिला वाशिम निवासी उसका बड़ा भाई दिलीप धोंडुजी सोनुने (54) जो जिला परिषद शाला बोरगांव में शिक्षक था, सोमवार 9 अक्टूबर को शाला जा रहा था। इस दौरान रास्ते में किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने के उद्देश्य से शरीर पर पेट्रोल उंडेला और आग लगा दी। इस कारण गंभीर रुप से झुलसे दिलीप सोनुने को उपचारार्थ चिकित्सालय में भर्ती किया गया, जहां पर उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। प्राप्त फरियाद पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 301, 203, 201 के तहत अपराध दर्ज करते हुए आरोपी की सरगर्मी से तलाश शुरु की। मामले की जांच के दौरान मृतक दिलीप धोंडजी सोनुने की पत्नी अनुप्रिया सोनुने, पुत्र निलेश सोनुने, पुत्री किरण सोनुने ने अपने बयान मंे खेती के विवाद के चलते परिजन ज्ञानेश्वर रामदास सोनुने और सतीश रामदास सोनुने दोनों निवासी बालखेडा द्वारा दिलीप सोनुने के साथ मारपीट करते हुए उनकी जलाकर हत्या किए जाने का संदेह व्यक्त किया। इस कारण जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह, वाशिम के अपर पुलिस अधीक्षक भारत तांगडे, मंगरुलपीर की उपविभागीय पुलिस अधिकारी श्रीमती नीलीमा आरज के आदेश पर अलग-अलग 5 दल तैयार करते हुए संदिग्ध ज्ञानेश्वर रामदास सोनुने को तलाश करने के लिए रवाना किए गए।

इनमें से मंगरुलपीर पुलिस स्टेशन में तैनात पुलिस उपनिरीक्षक दिनकर राठोड पुलिस स्टाफ ने तकनीकी साधनाें का उपयोग करते हुए औरंगाबाद से संदिग्ध ज्ञानेश्वर रामदास सोनुने को हिरासत में लिया और उसे विश्वास में लेकर पूछताछ करने पर उसने बताया कि 9 अक्टूबर को सुबह 10.30 बजे के आसपास उसने अपने भाई सतीश रामदास सोनुने के साथ शिक्षक दिलीप सोनुने के साथ मारपीट करने के बाद उनके शरीर पर पेट्रोल उंडेलकर आग लगी दी। ज्ञानेश्वर के इस बयान के बाद आरोपी ज्ञानेश्वर रामदास (38) निवासी बालखेडा तहसील रिसोड़ जिला वाशिम को 12 अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों को 13 अक्टूबर को न्यायालय में पेश करने पर न्यायालय ने आरोपियों का 19 अक्टूबर तक पीसीआर मंजूर किया। इस मामले के आरोपी सतीश रामदास सोनुने (32) निवासी बालखेड़ा तहसील रिसोड़ जिला वाशिम को स्थानीय अपराध शाखा वाशिम के पुलिस उपनिरीक्षक शब्बीर पठान और पुलिस दल ने हिवडी पुणे से हिरासत मंे लिया; जिसे 14 अक्टूबर काे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां पर न्यायालय ने आरोपी का 19 अक्टूबर तक पीसीआर मंजूर किया है। मामले की जांच जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह, वाशिम के अपर पुलिस अधीक्षक भारत तांगडे और मंगरुलपीर की उपविभागीय पुलिस अधिकारी श्रीमती नीलीमा आरज के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक प्रदीपकुमार राठोड़ के साथ ही जांच दल में शामिल हेकां विजय सोनुने, हेकां पंजाब घुगे, नापुकां सुनील कालदाते, पुकां दीपक कावरखे, पुकां अमोल पाटिल, पुकां अमोल गिऱ्हे, पुकां गोपाल कव्हर, पुकां विष्णु इढोले, पुकां नवल चंरावडे कर रहे हैं।

Created On :   16 Oct 2023 10:12 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story