- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- मवेशी तस्करी करते पिकअप पकड़ाई,...
Seoni News: मवेशी तस्करी करते पिकअप पकड़ाई, कोतवाली थाना पुलिस की कार्रवाई
- कोतवाली पुलिस ने खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर शराबियों की धरपकड़ की।
- घेराबंदी कर पिकअप जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
Seoni News: कोतवाली पुलिस ने पिकअप से मवेशी तस्करी करते हुए वाहन सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जब्त किए गए पिकअप वाहन क्रमांक एमएच 40 सीडी 4359 से 7 मवेशियों को मुक्त कराकर गौशाला भिजवाया है।
पकड़े गए आरोपी रामकिशोर गोनेकर पिता चैनसिंह गोनेकर निवासी दबेगांव थाना चांद जिला छिन्दवाड़ा के खिलाफ गौवंशी तस्करी की धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। इस संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी सतीश तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर सूचना प्राप्त हुई थी कि एक पिकअप वाहन में मवेशी तस्करी की जा रही है।
इसके बाद घेराबंदी कर पिकअप जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई में थाना प्रभारी सतीश तिवारी, प्रआर मुकेश विश्वकर्मा, आरक्षक विक्रम देशमुख की भूमिका रही।
खुले में शराब पीने वाले दबोचे गए
कोतवाली पुलिस ने खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर शराबियों की धरपकड़ की। कोतवाली टीआई सतीश तिवारी ने बताया कि दलसागर, छिंदवाड़ा बायपास ब्रिज, बारापत्थर, बुधवारी शराब दुकान क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 19 लोगों को पकडक़र उनक खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया।
Created On :   24 Dec 2024 5:41 PM IST