पुलगांव: रेत घाट पर छापा - सवा दो करोड़ का माल जब्त, नकद बरामद - 23 आरोपी गिरफ्तार

रेत घाट पर छापा - सवा दो करोड़ का माल जब्त, नकद बरामद - 23 आरोपी गिरफ्तार
  • टिप्पर, जेसीबी, कार और नकद बरामद
  • वर्धा नदी के रेत घाट से हो रही थी ढुलाई

डिजिटल डेस्क, पुलगांव. वर्धा नदी रेत घाट से रेत का अवैध उत्खनन कर ढुलाई करनेवाले मुख्य आरोपी गुंजखेड़ा के वल्लभनगर निवासी रवि भानुदास चिखलकर (52) समेत 23 आरोपियों को उपविभागीय पुलिस अधिकारी राहुल चव्हाण व उनकी टीम ने धरदबोचा। इस कार्रवाई अंतर्गत 10 टिप्पर, एक जेसीबी, 4 फोरवीलर वाहन, एक दोपहिया, डिक्की में नकद 72 हजार रुपए, 22 मोबाइल समेत 2 करोड़ 15 लाख 94 हजार 500 रुपए का माल जब्त किया गया। पुलगांव परिसर में रेत माफिया पर की गई अबतक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। उक्त कार्रवाई 13 मार्च की सुबह 2 से 6 बजे के दौरान की गई। इस कार्रवाई से रेत माफियाओं में हड़कम्प मच गया है। सालफल खेत परिसर में बहने वाली वर्धा नदी के रेत घाट से टिप्पर में जेसीबी के जरीए अवैध रूप से रेत लादकर ढुलाई किए जाने की जानकारी उपविभागीय पुलिस अधिकारी राहुल चव्हाण को मिली।

जिसके तहत पुलिस ने सालफल परिसर में छापा मार कार्रवाई की। दौरान रेत घाट पर 10 टिप्पर खड़े दिखाई दिये। जिनमें से 8 टिप्पर में रेत भरी हुई थी, वहीं दो टिप्पर में रेत भरी जा रही थी। उक्त समय मुख्य आरोपी रवि चिखलकर वहां मौजूद था। रेत यातायात व संचय करने का कोई भी दस्तावेज चिखलकर के पास नहीं मिलने से पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में एमएच 32 पी 5838 क्रमांक का जेसीबी कीमत 25 लाख रुपए, एमएच 40 सीक्यू 8811 क्रमांक का वाहन कीमत 15 लाख, एमएच 32 एएस 8316 क्रमांक का वाहन कीमत 15 लाख, एमएच 29 आर 3626 क्रमांक की कार कीमत 4 लाख, एमएच 32 सी 3382 क्रमांक का वाहन कीमत 2 लाख, एमएच 32 एएम 0069 क्रमांक की दोपहिया कीमत 80 हजार रुपए, क्रमांक एमएच 27 एक्स 8421, एमएच 32 एजे 5501, एमएच 27 एक्स 6679, एमएच 48 टी 1228, एमएच 32 क्यू 2150, एमएच 27 एक्य 5635, एमएच 29 टी 1360, एमएच 29 झेड 3969 रेत से भरे टिप्पर तथा एमएच 32 क्यू 8008, एमएच 36 एफ 1647 क्रमांक के खाली टिप्पर, दोपहिया की डिक्की से 72 हजार रुपए नकद, आरोपियों के पास से 22 मोबाइल कुल 2 करोड़ 15 लाख 94 हजार 500 रुपए का माल पुलिस ने मौके से जब्त किया।

सभी आरोपियों के खिलाफ पुलगांव पुलिस थाना में धारा 379, 511, 109, 34 भादंवि उपधारा 3(1), 181, 130/177 के तहत मामला दर्ज किया गया। उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन, अपर पुलिस अधीक्षक डा. सागर कवड़े, उपविभागीय पुलिस अधिकारी राहुल चव्हाण, ऋषि जैन के मार्गदर्शन में पुलगांव पुलिस थाना के थानेदार प्रमोद बानबले, पुलिस उपनिरीक्षक दीपक निंबालकर, पुलिस उपनिरीक्षक राजू सोनपीतरे, पुलिस उपनिरीक्षक घनश्याम जाधव, पुलिस सिपाही सुधीर गुलकर, पुलिस सिपाही रितेश गुजर, रामदास दराड़े, शुभम कावड़े, प्रणय इंगोले तथा पुलिस मुख्यालय के टीम ने की। इस कार्रवाई से रेत माफिया में हड़कम्प मचा हुआ है।

यह हैं गिरफ्तार आरोपी

इस कार्रवाई अंतर्गत पुलिस ने आर्वी के संभाजी नगर निवासी चेतन प्रमोदराव वानखेड़े (35), आर्वी के जनता नगर निवासी जगदीश नानाजी नेवारे (43), गुंजखेड़ा निवासी विशाल प्यारेलाल पाचे (30), पुलगांव के वाल्मिकी नगर निवासी गणेश रमेश एतबान (49), पुलगांव के तेलघाणी फैल निवासी इंद्रजीत रमेश पांगोटे (49), पुलगांव के गौरक्षण फैल निवासी नत्थू लक्ष्मणराव चुटे (59), पुलगांव के हरिराम नगर निवासी प्रवीण जुगलकिशोर पनिया (38), खड़कपुरा नाचणगांव निवासी श्रावण विश्वनाथ सपाटे (57), सरस्वती नगर पुलगांव निवासी गजानन महादेवराव निंबेकर (27), तिवसरा के वर्हा-कुर्हा निवासी अनिल विलासराव पाटील (45), चांदुर रेलवे निवासी लक्ष्मण तुलसीराम चौधरी (35), गुंजखेड़ा निवासी रवि भानुदास चिखलकर (52), सालफल निवासी प्रवीण सूर्यभान ढानके (40), जाकीर हुसैन कॉलोनी निवासी आसिफ मकसूद अहमद सिद्दीकी (34), पुलगांव के बोरा गल्ली निवासी हकीम सैबुद्दीन बोहरा (34), सालफल निवासी मोरेश्वर वासुदेव डेहनकर (54), पंडित भगवान ढानके (56), आर्वी के वडगांव पांडे निवासी दिनेश नामदेवराव मेश्राम (37), बिहार के डबारीया निवासी हरिहर गुरुनाथ बेंद (19), मंगरुल दस्तगीर निवासी पंकज रामभाऊ सहारे (32), गुंजखेड़ा निवासी लहानु बापुराव धुर्वे (55), हिवरा हाड़के निवासी शेख गफ्फार शेख रमजान (59) तथा पुलगांव के हरिराम नगर निवासी रोशन वसंतराव ठाकरे (35) को गिरफ्तार किया गया।


Created On :   14 March 2024 7:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story