पुलगांव: मधुमक्खियों के हमले में 18 लोग बुरी तरह हुए घायल, अगरबत्ती के धूएं से बैखलाईं

मधुमक्खियों के हमले में 18 लोग बुरी तरह हुए घायल, अगरबत्ती के धूएं से बैखलाईं
  • अगरबत्ती के धुएं से बैखलाईं मधुमक्खियां
  • हमले में 18 लोग बुरी तरह घायल हुए

डिजिटल डेस्क, पुलगांव. लघु बांध के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान अगरबत्ती के धुएं से पेड़ पर लगे मधुमक्खी के छत्ते से उड़ी हजारों मधुक्खियों ने लोगों पर हमला कर दिया। जिसमें करीब 15 से 18 लोग घायल हो गए। घायलों में कृउबास सभापति सहित ग्रापं सदस्य, महिला सदस्य व नागरिक शामिल हैं।

घटना मंगलवार को विजयगोपाल रोड पर हुई। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर में विजयगोपाल रोड पर लघु बांध के उद्घाटन का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में उद्घाटन के लिए कृषि उपज बाजार समिति के सभापति मनोज वसु, ग्रापं के उपसरपंच संजय पवार, देवानंद गायधने, अमर जनबंधू, अनूप राउत, मोहन नावाडे, शिवदास गवारले, सचिन खोड़े, महिला सदस्य व नागरिक मौजूद थे।

उद्घाटन के दौरान अगरबत्ती जलाई गई। जिससे निकलनेवाले धुएं के कारण पेड़ पर लगे मधुमक्खी के छत्ते से हजारों मधुक्मिखां उड़ने लगी। जैसे ही मधुमक्खियां उड़ने लगी वैसे ही लोग अपनी जान बचाते हुए भागने इधर-उधर भागने लगे, छिपने लगे।

परंतु मधुमक्खियों ने अचानक धाबा बोलने से करीब 15 से 18 लोग घायल हो गए। इस दौरान जमकर भगदड़ मच गई। तत्पश्चात घायलों को नाचणगांव प्राथमिक उपचार केन्द्र व ग्रामीण अस्पताल पुलगांव लेजाकर उपचार किया गया। उपचार के बाद सभी को छुट्टी देने की जानकारी है।







Created On :   29 Feb 2024 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story