- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुलगाँव
- /
- पुरानी पेंशन योजना भविष्य में एक...
पुरानी पेंशन योजना भविष्य में एक राष्ट्रीय आंदोलन के रूप में उभरेगी-नूर सिंह जाधव
डिजिटल डेस्क, पुलगांव. जूनियर कॉलेज शिक्षकों की लंबित मांगों को लेकर वर्धा जिले के जूनियर कॉलेज शिक्षकों ने शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सामने शनिवार 17 दिसंबर को विरोध प्रदर्शन किया। वहीं उपशिक्षा अधिकारी तलवेकर को मांगों का ज्ञापन सौंपा। इस दौरान वर्धा जिला विजुक्टा अध्यक्ष नूरसिंह जाधव, सचिव जयंत ढगले उपस्थित थे। बता दें कि, धरना आंदोलन में नूर सिंह जाधव ने कहा कि, भविष्य में पुरानी पेंशन योजना पूरे देश में एक राष्ट्रीय आंदोलन का रूप लेगी क्योंकि हिमाचल प्रदेश के चुनाव से स्पष्ट है कि, इस राज्य में किसी पार्टी की जीत नहीं हुई है, आंदोलन करने वालों की जीत हुई है। पुरानी पेंशन योजना को लागू करने में पार्टी की जीत हुई है। इसके आगे जो राजनितिक पार्टी अपने घोषणापत्र में पुरानी पेंशन योजना लागू करने का आश्वासन देगा वही पार्टी सत्ता पर होगी ऐसी तस्वीर निर्माण हो गई है।
निवदेन में पुरानी पेंशन योजना लागू करने, 1 नवंबर 2005 से पूर्व अंशत: अनुदान वाले शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना लागू करने, 10, 20, 30 वर्षों की गारंटीकृत प्रोन्नति योजना तत्काल लागू करने, अतिरिक्त पद स्वीकृत करने, शिक्षक कर्मचारियों का पारिश्रमिक बढ़ाने, छात्रों के हित में रिक्त पदों पर शिक्षकों की भर्ती करने इन प्रमुख मांगों का समावेश है। आंदोलन में प्रा. सुनील देशमुख, प्रा. राजेश बोरकर, प्रा. राजेश बालसराफ, प्रा. पी.डी. ठाकरे, प्रा. डी.एम. पाटील, प्रा. एम.ए. घुले, प्रा. अजय कोयाल, प्रा. विजय चव्हाण, प्रा. विश्वजीत राठोड़, प्रा. सोनकुसरे, प्रा. जी.एम हटवार,
प्रा. राजेश लाखे, प्रा. रणजीत धोटे, प्रा. निलेश बोबडे, प्रा. गौरव दूधबावरे, रितेश निमसडे, शिलसकार, कुडूपले, प्रकाश पाटील, रत्ना चौधरी, अमोल गाढवकर, शैलेश कुपटेकर और नितीन कोल्हरकर उपस्थित थे।
Created On :   18 Dec 2022 3:42 PM GMT