पुलगांव: नन्हे-मुन्नों की प्रस्तुतियों ने जीते दिल, हाईस्कूल में मनाया गया दीपोत्सव

नन्हे-मुन्नों की प्रस्तुतियों ने जीते दिल, हाईस्कूल में मनाया गया दीपोत्सव
  • जूनियर हाईस्कूल में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम
  • कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वैशाली देशपांडे
  • मनाया गया दीपोत्सव

डिजिटल डेस्क, पुलगांव. स्थानीय यशबोध ज्ञान प्रबोधिनी द्वारा संचालित सेंट जॉन हाईस्कूल एवं जूनियर हाईस्कूल में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेल प्रतियोगिताओं के साथ दीपोत्सव उत्साहपूर्वक मनाया। इस समय नन्हे-मुन्नों ने नृत्य प्रस्तुति सहित विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए सभी उपस्थितों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वैशाली देशपांडे, वृषाली खडसे, सविता खांडेकर, विद्यालय के प्रबंध संचालक चंद्रशेखर इंगले, प्रधानाचार्य संतोष यादव, उपप्रधानाचार्य आरती कुरझडकर, उपप्रधानाचार्य महेंद्र भोयर आदि उपस्थित थे।

इंगले ने बच्चों को दीपावली के दौरान हानिकारक पटाखे न फोड़ने संबंधी मार्गदर्शन किया। जिसके बाद विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई, जैसे तोरण-पताका, आकाशदीप बनाना, रंगोली प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़-चढकर हिस्सा लिया। इसी तरह विद्यार्थियों द्वारा घर पर बनाये गए विभिन्न हस्तकला की वस्तुएं और स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल लगाए गए थे, जहां विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावकों ने वस्तुओं की खरीदारी कर बच्चों का उत्साह बढ़ाया। संचालन पूर्वा डहाके और ओम अतकर ने तथा आभार प्रदर्शन नित्या वर्मा ने किया। सफलतार्थ सभी शिक्षक, कर्मचारियों ने सहयोग किया।

Created On :   10 Nov 2023 1:26 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story