पुलिस को पुलिस ने दबोचा: पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बैरक में जुआ खेलते 7 पुलिसकर्मी रंगे हाथ पकड़ाए

पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बैरक में जुआ खेलते 7 पुलिसकर्मी रंगे हाथ पकड़ाए
अनुशासन भंग की कार्रवाई

डिजिटल डेस्क,परभणी । परभणी में गुरुवार 26 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक के बैरक,आरसीपी अधिकारियों के विश्राम कक्ष में कानून प्रवर्तन पुलिस द्वारा जुआ खेलने का मामला सामने आया है। पुलिस अधीक्षक रागसुधा आर ने परभणी पुलिस के 5, हाईवे के1और रिश्वत निरोधक दस्ते विभाग के1पुलिसकर्मी को रंगे हाथों पकड़ा। इस मामले में नवामोंढा थाने में 7 कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं, सभी सात कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई।

परभणी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दोपहिया वाहन के नीचे रिजर्व पुलिस कर्मियों के विश्राम के लिए एक बैरक कमरा का निर्माण किया गया है। पुलिस अधीक्षक रागसुधा आर को सूचना मिली, कि कुछ कर्मचारी पति के खिलाफ साजिश रच रहे हैं।उसके मुताबिक गुरुवार रात करीब साढ़े आठ बजे उन्होंने खुद सीधी कार्रवाई की और सात कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया। देर रात उसे नवामोंढा थाने में पेश किया गया। इस मामले में नवा मोंढा पुलिस स्टेशन में महाराष्ट्र जुआ निवारण अधिनियम, 1887 की धारा 12ए के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस तरह की घटना से परभणी पुलिस बल में सनसनी मच गई है और पुलिस की वर्दी को दागदार करने वाली इस हरकत से कानून को पुलिस किस तरह से रौंद रही है, इसका ताजा उदाहरण परभणी पुलिस बल में देखने को मिला है। इस बीच सबकी नजर इस बात पर टिकी है कि जिन कर्मचारियों पर केस दर्ज कराया है, उनके खिलाफ प्रशासन क्या कार्रवाई करेगा?

Created On :   27 Oct 2023 8:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story