New Delhi News: परभणी में 5,211 गर्भवती महिलाओं को मिल रहा आईसीडीएस का लाभ

परभणी में 5,211 गर्भवती महिलाओं को मिल रहा आईसीडीएस का लाभ
  • स्तनपान कराने वाली 5,239 माताओं को भी मिल रहा लाभ
  • 5,211 गर्भवती महिलाओं को मिल रहा फायदा

New Delhi News. केंद्र सरकार ने बुधवार को बताया कि महाराष्ट्र के परभणी जिले में एकीकृत बाल विकास सेवा (आईसीडीएस) के अंतर्गत लाभार्थी गर्भवती महिलाओं की संख्या 5,211 है। इसके साथ ही स्तनपान कराने वाली माताओं की संख्या 5,239 और शून्य से 6 वर्ष तक के बच्चों की संख्या 1,04,141 है। राज्यसभा में बुधवार को केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद) की सांसद डॉ फौजिया खान के पूछे गए सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ये आंकड़े पोषण ट्रैकर के अनुसार, महाराष्ट्र के परभणी जिले में सक्षम आंगनवाडी और मिशन पोषण 2.0 के तहत 28 फरवरी तक की स्थिति के अनुसार हैं।

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि परभणी जिले में कार्यशील आंगनबाड़ी केंद्रों की संख्या 1844 है और प्रति केंद्र लाभार्थियों की संख्या 62 है। मिशन पोषण 2.0 के अंतर्गत जो लाभार्थी अपनी आधार पहचान के साथ निकटतम आंगनबाड़ी में पंजीकृत हैं, उनको योजना का लाभ मिल रहा है।

Created On :   26 March 2025 7:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story