- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- परभनी
- /
- राहुल बोले - सोमनाथ की हत्या हुई,...
Parbhani News: राहुल बोले - सोमनाथ की हत्या हुई, जिम्मेदार पुलिस वालों को कड़ी सजा मिले
- परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी
- राहुल गांधी ने सोमनाथ सूर्यवंशी और विजय वाकोडे के परिजनों से मुलाकात की
Parbhani News : लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि पुलिस हिरासत में सूर्यवंशी की हत्या के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा दी जानी चाहिए। युवा सोमनाथ सूर्यवंशी संविधान के रक्षक थे, लेकिन दलित होने के कारण उनकी हत्या कर दी गयी। सूर्यवंशी के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और उनसे करीब 20 से 25 मिनट तक बातचीत की। इस दौरान उन्होंने परभणी में हुई घटना की सारी जानकारी ली और परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। सूर्यवंशी के परिवार से मिलने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि सोमनाथ सूर्यवंशी की मौत पुलिस हिरासत में पिटाई के कारण हुई है। इस हत्या को अंजाम देने वालों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने इस मामले में मुख्यमंत्री द्वारा विधानसभा में गलत जानकारी देने का भी दावा किया। राहुल ने कहा कि इस मामले में देवेंद्र फडणवीस भी बराबर के जिम्मेदार हैं। आरएसएस की विचारधारा संविधान को नष्ट करने की है। उन्होंने कहा कि हम इस मामले को लेकर कोई राजनीति नहीं करना चाहते हैं। हमारी मांग सिर्फ इतनी है कि सोमनाथ सूर्यवंशी के परिवार को न्याय मिलना चाहिए। सोमनाथ सूर्यवंशी के परिवार से मिलने के बाद राहुल गांधी आंबेडकरी कार्यकर्ता विजय वाकोड़े के परिवार से भी मिले और उन्हें सांत्वना दी। परभणी और बीड मामले में मुख्यमंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव लाएंगे।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार सोमनाथ सूर्यवंशी हत्याकांड को दबाने का पाप कर रही है। मुख्यमंत्री ने विधानसभा में कहा कि सूर्यवंशी की मौत अस्थमा से हुई, लेकिन सच्चाई इससे अलग है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि सूर्यवंशी की मौत पुलिस की पिटाई से हुई है। पटोले ने कहा कि विपक्ष ने हाल ही में ख़त्म हुए नागपुर विधान मंडल के शीत सत्र के दौरान सूर्यवंशी और संतोष देशमुख की मौत के मुद्दे को उठाया था । लेकिन मुख्यमंत्री ने सदन को गलत जानकारी दी। पटोले ने कहा कि कांग्रेस इस मामले में मुख्यमंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाएगी। उन्होंने कहा कि सूर्यवंशी के हत्यारों को हम छोड़ने वाले नहीं हैं। भाजपा सरकार पिछड़े वर्ग, आदिवासी और अल्पसंख्यक समुदाय पर अत्याचार कर रही है। पटोले ने यह भी कहा कि कांग्रेस इस अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाएगी और पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाएगी।
इस मौके पर राहुल गांधी के साथ महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चेन्निथला, प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले, कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य बालासाहेब थोरात, विजय वडेट्टीवार, डॉ. नितिन राऊत, अमित देशमुख, यशोमति ठाकुर, गोवा प्रभारी माणिकराव ठाकरे, सांसद प्रणीति शिंदे, मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद वर्षा गायकवाड़, सांसद रवींद्र चव्हाण , सांसद संजय जाधव, प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन व प्रशासन नाना गावंडे, मुख्य प्रवक्ता अतुल लोंढे, परभणी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री सुरेश वरपुडकर, परभणी शहर अध्यक्ष नदीम इनामदार समेत कई नेता उपस्थित थे।
Created On :   23 Dec 2024 8:37 PM IST