पन्ना: राजस्व महाअभियान 15 जनवरी से 29 फरवरी तक

राजस्व महाअभियान 15 जनवरी से 29 फरवरी तक
  • इन्द्राज त्रुटियों को ठीक करने के उद्देश्य से
  • राजस्व महाअभियान 15 जनवरी से 29 फरवरी तक

डिजिटल डेस्क, पन्ना। राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण और राजस्व अभिलेख में इन्द्राज त्रुटियों को ठीक करने के उद्देश्य से आगामी 15 जनवरी से 29 फरवरी तक राजस्व महाअभियान संचालित किया जाएगा। महाअभियान का उद्देश्य राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण, नये राजस्व प्रकरणों को आरसीएमएस पर दर्ज कराना, नक्शे पर तरमीम, पीएम किसान का सेचुरेशन एवं समग्र का आधार से ई-केवाईसी और खसरे की समग्र आधार से लिंकिंग सहित आमजन की राजस्व से संबंधित समस्याओं का निराकरण करना है। महाअभियान में आयोजित की जाने वाली गतिविधियों में राजस्व रिकार्ड का वाचन, समग्र ई-केवाईसी और समग्र से खसरे की लिंकिंग आरसीएमएस पर प्रकरण दर्ज कराना, आरसीएमएस पर लंबित प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण, उत्तराधिकार नामांकन, सीमांकन, नक्शे में तरमीम किया जाना शामिल है।राजस्व महाअभियान में की जाने वाली गतिविधियों के संबंध में विस्तृत निर्देश भी जारी किए गए हैं।

यह भी पढ़े -आजाद होकर कर्नाटक से वापिस पहुंचे अमानगंज के रामपुर गांव के ३३ मजदूर

बताया गया है कि राजस्व महाअभियान में राजस्व रिकार्ड के वाचन के लिए पटवारी पूर्व निर्धारित समय सारणी के अनुसार गांव में खसरा, बी-1 का वाचन करेंगे। समग्र ई-केवाईसी और समग्र से खसरे की लिंकिंग के लिए समग्र वेब पोर्टल एमपी ऑनलाइन सीएसई के कियोस्क के माध्यम से समग्र में आधार की ई-केवाईसी कराने की सुविधा नागरिकों को नि:शुल्क उपलब्ध रहेगी। आरसीएमएस पर प्रकरण दर्ज कराने के लिए नागरिकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए लोक सेवा केन्द्र के अतिरिक्त अब एमपी ऑनलाइन और सीएसई के कियोस्क के माध्यम से भी आरसीएमएस पर प्रकरण दर्ज कराए जा सकेंगे।

यह भी पढ़े -सलेहा में तीन दिवसीय श्री लीला समारोह 16 जनवरी से

राजस्व अधिकारियों द्वारा 31 दिसम्बर 2023 की स्थिति में समय सीमा पार कर चुके लंबित प्रकरणों को चिन्हांकित किया जाएगा और न्यायालय में नियमित सुनवाई आयोजित कर नामांतरण, बंटवारा, अभिलेख दुरूस्ती के प्रकरणों का निराकरण होगा। उत्तराधिकार नामांतरण में स्पष्ट किया गया है कि रिकार्ड में दर्ज ऐसे भू-स्वामी जिनकी मृत्यु काफी समय पहले हो चुकी है परन्तु उनके उत्तराधिकारियों के पक्ष में नामांतरण का प्रकरण दर्ज नहीं हुआ है महाअभियान में उत्तराधिकार नामांतरण के प्रकरणों को दर्ज कर निराकरण किया जाएगा। चिन्हित प्रकरणों की सीमांकन करने की कार्यवाही महाअभियान में की जाएगी।

यह भी पढ़े -राज्यपाल का आगमन 13 जनवरी को, ग्राम चौपरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा में होंगे शामिल

Created On :   12 Jan 2024 4:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story