Panna News: पन्ना-अमानगंज मार्ग की खस्ताहाल सडक, बड़े-बड़े हुए गढ्ढे, पुलिस थाना के पहले सड़क हुई खराब, उड़ रहे धूल के गुबार

पन्ना-अमानगंज मार्ग की खस्ताहाल सडक, बड़े-बड़े हुए गढ्ढे, पुलिस थाना के पहले सड़क हुई खराब, उड़ रहे धूल के गुबार
  • पन्ना-अमानगंज मार्ग की खस्ताहाल सडक, बड़े-बड़े हुए गढ्ढे
  • पुलिस थाना के पहले सड़क हुई खराब
  • उड़ रहे धूल के गुबार

Panna News: पन्ना-अमागनंज टोल रोड है यहां से निकलने वाले वाहनों को टोल बैरियल से क्रास होने के पहले निर्धारित शुल्क जमा करना होता है लेकिन जिस सुविधा के लिए वाहन मालिकों को पैसा देना होता है वैसी सुविधायें उन्हें मुहैया नहीं हो रही है। टोल बैरियल के आसपास जरूर सडक सही कर दी गई है लेकिन उसके आगे सडक उखडना शुरू हो चुकी है। जिसके चलते इस मार्ग से निकलने वाले छोटे-बडे वाहन चालकों को समस्या हो रही है। सबसे खस्ताहाल सडक तो पुलिस थाना के पहले की है जहां पर पूरी मुख्य सडक उखडकर गढ्ढे में तब्दील हो चुकी है। बीचोंबीच इतने बडे विशाल गढ्ढे हो चुके हैं कि वाहन यहां पर पहुंचते ही अनियंत्रित हो जाते हैं। यहां के सडक के किनारे दोनों तरफ दुकान संचालक धूल के गुबार से परेशान हैं। यहीं से बस स्टैण्ड जाने का रास्ता है जिससे सडकों के किनारे आटो की धमाचौकडी रहती है और सुबह से लेकर शाम तक धूल उडने के कारण व्यापारी हलाकान रहते हैं जब इस मार्ग में चलने वाले वाहनों से राशि की वसूली की जा रही है तो उसका रखरखाव क्यों नहीं किया जा रहा है यह अंत्यंत चिंताजनक बात है।

यह भी पढ़े -एटीपी फाइनल बोपन्ना/एब्डेन डबल्स ड्रॉ में बॉब ब्रायन ग्रुप में शीर्ष वरीय खिलाड़ियों से भिड़ेंगे

उस समय जब सडक निर्माण का ठेका हाता है तो संबधित ठेकेदार द्वारा अनुबंध पत्र में सभी शर्तों में अपनी सहमति दर्ज की जाती है लेकिन सडक बन जाने के बाद उसके मेंटीनेंस पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है जिसके कारण खराब सडक के कारण वाहनों की टूट-फूट होती है वहीं सडक र्दुघटनायें भी होती हैं। यह पन्ना-कटनी मार्ग काफी व्यस्तम मार्ग है पूरे चौबीस घण्टे इस मार्ग से एक हजार से अधिक वाहनों की आवाजाही होती है। इसी सडक से सीमेण्ट फैक्ट्री के भी भारी-भरकम लोडेड वाहनों का निकलना होता है। ऐसी स्थिति में इस सडक मार्ग का मेटीनेंस होना आवश्यक है। ऐसा नहीं है कि यहां से जिले के चुने हुए बडे जनप्रतिनिधियों व आला अफसरों का निकलना न होता हो क्योंकि यह मार्ग सागर, भोपाल को जोडता है लेकिन उनकी नजर या तो खराब हो चली सडक पर नहीं पडी या फिर उनके द्वारा देखकर भी नजरअंदाज किया जा रहा है। अमानगंज मार्ग को शीघ्र दुरूस्त करवाये जाने के लिए प्रशासनिक स्तर से पहल होनी चाहिए।

यह भी पढ़े -सीमेण्ट से भरा ट्रक पलटा, चालक की मौके पर मौत, नेशनल हाईवे क्रमांक ३९ में मडला के पास हुआ हादसा

मार्ग में बना दिये गये स्पीड ब्रेकर, नहीं लगे संकेत बोर्ड

पन्ना-कटनी मार्ग में टोल बैरियरल के आगे से बीच-बीच में स्पीड ब्रेकर तो बना दिये गये लेकिन उसके संकेत के बोर्ड नहीं लगाये जाने से अधिक स्पीड में चल रहे वाहन अचानक स्पीड ब्रेकर आ जाने से अनियंत्रित हो रहे हैं। इस मार्ग में वन्य प्राणियों की चहल-कदमी अक्सर रहती है यहां पर आये दिन बीच सडक व किनारे में बाघ दिखलाई देते हैं उनकी सुरक्षा तो जरूरी है लेकिन इस मार्ग में चलने वाले वाहनों की सुरक्षा भी आवश्ययक है। यहां से जो रोज वाहन गुजरते हैं उन्हें तो इस बात का अंदाजा है लेकिन जो वाहन चालक पहली बार इस सडक मार्ग से निकलता है उसे इस बात की जानकारी नहीं रहती है कि कहां-कहां स्पीड ब्रेकर हैं इसीलिए इस बात को गंभीरता से लिया जाना चाहिए और जहां-जहां पर स्पीड ब्रेकर बनाये गये हैं वहां-वहां पर सांकेतिक बोर्ड लगाया जाना जरूरी है। जिससे संभावित र्दुघटनायें होने से रोकी जा सकें।

यह भी पढ़े -अश्लील फोटो व वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर बालात्कार करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Created On :   8 Nov 2024 3:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story