- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- रैपुरा के भरवारा में शव मिलने से...
Panna News: रैपुरा के भरवारा में शव मिलने से फैली सनसनी, कीडे लगा शव पुलिस ने किया बरामद
- रैपुरा के भरवारा में शव मिलने से फैली सनसनी
- कीडे लगा शव पुलिस ने किया बरामद
Panna News: थाना रैपुरा के ग्राम भरवारा में पुलिस को एक शव मिला है जो कि बहुत ही बुरी हालत में है जिसमें कीडे लगे चुके हैं। पुलिस द्वारा बताया गया कि आदिवासी मोहल्ले से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक घर से बहुत तेज दुर्गंध आ रही है। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी मनोज यादव, एएसआई यशवंत सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जाकर देखा तो घर के दरवाजे के नीचे एक व्यक्ति का शव पडा हुआ था जिसमें बहुत बुरी तरह से कीडे लगे हुए थे। दुर्गंध इतनी भयानक थी कि आसपास लोग भी नहीं आ रहे थे। शव इतनी तरह सड़ चुका था कि चेहरे सहित पूरा शरीर सफेद कीड़ों से पटा हुआ था। दरअसल रैपुरा से दो किलोमीटर दूर स्थित भरवारा ग्राम के आदिवासी मोहल्ले में लोगो को सुबह से बहुत दुर्गंध आ रही थी जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मृतक की पहचान सल्लू उर्फ रामसुजान पिता सौखी पाल आदिवासी उम्र २० वर्ष के रूप में हुई है।
यह भी पढ़े -पटवारी संघ के निर्वाचन में सुरेन्द्र अध्यक्ष, लोकेन्द्र कोषाध्यक्ष व रेवती रमन सचिव निर्वाचित
वह अपने घर में नवरात्र के पहले से अकेला था। उसके घर के परिजन मजदूरी करने बाहर गए हुए थे। पुलिस द्वारा शव को अपने कब्जे में लेेते हुए डॉ. एम.एल. चौधरी से उसका पोस्टमार्टम कराया गया। डॉक्टर द्वारा बताया गया कि शव तीन से चार दिन पुराना है। पुलिस ने परिजनों के हवाले से बताया कि नवरात्र के प्रथम दिन से मृतक मजदूरी करने गए पिता से फोन पर बात की थी। शराब अधिक पीने के बाद गिरने से संभवत: उसकी मृत्यु हुई है। पोस्टमार्टम में शव में बुरी तरह सड़ जाने से स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस द्वारा बताया गया कि शव इतनी बुरी तरह से सड चुका था कि उसे उठाना भी मुश्किल था जिस पर थाने के स्वीपरों अजय बाल्मीक व विजय बाल्मीक की सहायता से उठवाकर शव विच्छेदन गृह तक पहुंचाया गया। पुलिस द्वारा पंचनामा कार्यवाही उपरांत मर्ग कायम करते हुए जांच-विवेचना शुरू कर दी है। शव लगभग तीन दिन पुराना है जिसमे बुरी तरह कीड़े लग चुके थे। स्थिति स्पष्ट कर पाना मुश्किल है कि मृत्यु किस वजह से हुई। डॉ. एम.एल. चौधरी, मेडिकल ऑफिसर रैपुरा
यह भी पढ़े -अखिल भारतीय ब्राम्हण एकता परिषद द्वारा नवरात्रि में किया जा रहा महाआरती का आयोजन
Created On :   7 Oct 2024 5:38 PM IST