Panna News: जिला न्यायालय एडीआर भवन में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर हुआ आयोजित , १०७ से अधिक व्यक्तियों ने शिविर में कराई स्वास्थ्य की जांच

जिला न्यायालय एडीआर भवन में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर हुआ आयोजित  , १०७ से अधिक व्यक्तियों ने शिविर में कराई स्वास्थ्य की जांच
  • जिला न्यायालय एडीआर भवन में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर हुआ आयोजित
  • १०७ से अधिक व्यक्तियों ने शिविर में कराई स्वास्थ्य की जांच

Panna News: राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के दिशा निर्देशन में आज दिनांक ०५ अक्टूबर २०२४ को प्रात: १०:३० बजे प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पन्ना पी.सी.आर्य की अध्यक्षता में एवं विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव जिला न्यायाधीश हर प्रसाद वंशकार की उपस्थिति में विशेष स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार शिविर का शुभारंभ महात्मा गांधी के छायाचित्र पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया। जिला न्यायालय पन्ना स्थित एडीआर भवन में आयोजित शिविर में प्रधान न्यायाधीश रूपेश कुमार शर्मा, जिला न्यायाधीश द्वय अयाज मोहम्मद, इन्द्रजीत रघुवंशी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुनील अहिरवार न्यायिक मजिस्ट्रेट शिवराज सिंह गवली, प्रीतम शाह, जिला विधिक सहायता अधिकारी देवेन्द्र सिंह परस्ते, अध्यक्ष अधिवक्ता संघ राजेश तिवारी, डिफेन्स कांउसिल की टीम के चीफ आनंद त्रिपाठी सहित सदस्यगण न्यायालय व प्राधिकरण कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े -पन्ना-सतना राजमार्ग में देवेन्द्रनगर कस्बा में सडक पर बने गढ्ढे, हादसे की संभावना

जिला न्यायाधीश एवं सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण हरप्रसाद वंशकार ने जानकारी दी कि आयोजित स्वास्थ्य शिविर में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.के. त्रिपाठी मेडिकल टीम डॉ.पी.के. द्विवेदी, डॉ. सुधीर सिंह, डॉ. सौरभ त्रिपाठी, डॉ. राजकुमार कौरव, लैब टेक्नीशियन विक्रम आलिमयार स्टाफ अरूण कुमार लोकेन्द्र सिंह उपस्थित रहे। शिविर में मेडिकल टीम द्वारा लगभग १०७ से अधिक व्यक्तियों को आवश्यकता अनुरूप ब्लड प्रेशर, नेत्र जांच, शुगर टेस्ट, ईसीजी, पल्स एवं आक्सोमीटर टेस्ट कम्पीलट प्रोफाईल आदि का परीक्षण का उपचार किया गया एवं नि:शुल्क दवायें वितरित की गईं।

यह भी पढ़े -जुए के फड़ एवं जुआडिय़ों के पास से मिले ८१ हजार रूपए, तीन के विरूद्ध मामला दर्ज, आरोपियों की तीन मोटर साइकिलें भी पुलिस ने की जप्त

Created On :   6 Oct 2024 5:48 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story