पन्ना: जिला अभिभाषक संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण सम्पन्न, उच्च न्यायालय जबलपुर के न्यायाधीश पी.एन. सिंह रहे उपस्थित

जिला अभिभाषक संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण सम्पन्न, उच्च न्यायालय जबलपुर के न्यायाधीश पी.एन. सिंह रहे उपस्थित
  • जिला अभिभाषक संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण सम्पन्न
  • उच्च न्यायालय जबलपुर के न्यायाधीश पी.एन. सिंह रहे उपस्थित
  • मध्यप्रदेश राज्य अभिभाषक संघ के अध्यक्ष ने अधिवक्ताओं के हितों पर रखी बात

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला अभिभाषक संघ पन्ना का विगत दिनों चुनाव संपन्न हुआ था जिसमें निर्वाचित पदाधिकारियों का शनिवार को शहर के एक स्थानीय होटल में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें उच्च न्यायालय जबलपुर के न्यायाधीश पी.एन. सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पन्ना भावना साधौ, मध्यप्रदेश राज्य अभिभाषक संघ जबलपुर के सदस्य राजेश पाण्डेय उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्यप्रदेश राज्य अभिभाषक संघ के अध्यक्ष राधेलाल गुप्ता ने की। जिला अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेश तिवारी, उपाध्यक्ष राजेश शर्मा, सचिव उदय त्रिपाठी, सहसचिव अरविंद पाण्डेय, कोषाध्यक्ष पंकज गर्ग एवं पुस्तकालय अध्यक्ष धर्मेन्द्र नामदेव सहित समस्त कार्यकारणी सदस्यों को शपथ दिलाई गई और सभी को बधाई दी गईं। इस दौरान न्यायधीश पी.एन. सिंह ने सभी न्यायाधिशगण एवं अधिवक्तागण को परस्पर सहयोग के साथ कार्य करने की सलाह दी गई।

यह भी पढ़े -नर्सिंग घोटाला व पेपर लीक के विरोध में कांग्रेस का धरना-प्रदर्शन आज

उन्होंने कहा कि विद्या ददाति विनयम अर्थात जो विद्वान होगा उसका पहला गुण विनम्र होता है। इसलिये न्यायाधीयगण एवं अभिवक्तागण विद्वता के साथ विनम्रता का गुण आत्मसात करें जो उनको विधिक जीवन में शिखर तक पहुंचा देगा। मध्यप्रदेश राज्य अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष राधेलाल गुप्ता ने समस्त निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुये आश्वासन दिया कि जिला अभिभाषक संघ के सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। साथ ही भगवान श्री जुगल किशोर जी को प्रणाम करते हुये पन्ना नगर को वृंदावन की अनुभूति लेना बताया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुश्री भावना साधौ ने निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए विश्वास जताया कि निर्वाचित अध्यक्ष राजेश तिवारी के नेतृत्व में जिला अभिवक्ता संघ पन्ना समृद्धि एवं प्रगति के नये आयाम हासिल करेगा एवं हम सभी मिलकर न्यायदान की पवित्र व्यवस्था को साथ में मिलकर आगे बढायेंगे। पूर्व अध्यक्ष एवं सदस्य म.प्र. राज्य अधिवक्ता परिषद राजेश पाण्डेय ने निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुये कहा कि राज्य अधिवक्ता परिषद सदैव पन्ना के अधिवक्ताओं के सहयोग के लिए तत्पर रहेगा। अधिवक्ताओं की पेंशन योजना, चिकित्सीय सहायता राशि एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं पर सहयोग करने का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़े -बेवा भाभी की देवर ने कुल्हाडी मारकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार, पडोसी महिला के साथ बकरी चराने जाने को लेकर नाराज था आरोपी

कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथिगण ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में प्रकाश बहेरे द्वारा मां सरस्वती वंदन प्रस्तुत किया गया। जिसमें छतरपुर से पधारे प्रख्यात तबला वादक सियाराम नागर का सहयोग रहा। कार्यक्रम के शुभारंभ के साथ मुख्य अतिथि न्यायधीश पी.एन. सिंह द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेश तिवारी एवं समस्त पदाधिकारीगण को व कार्यकारणी सदस्यों को शपथ दिलाई गई। तत्पश्चात निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी क्रमश: परशुराम गर्ग एवं मोहम्मद असलम खान द्वारा समस्त पदाधिकारियों, कार्यकारणी सदस्यों को प्रमाणपत्र सौंपे गए। नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेश तिवारी द्वारा मंचासीन अतिथि, अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथिद्वय का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। स्वागत उदबोधन में नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेश तिवारी द्वारा समस्त अतिथियों एवं कार्यक्रम में पधारे अधिवक्तागण एवं स्वागत करते हुए कहा कि जिला अभिभाषक संघ का चुनाव निष्पादित होना एक सामान्य प्रक्रिया है। इसमें पक्ष-विपक्ष न होकर अभिभाषक परिवार के ही सदस्य संचालन करते हुए प्रक्रिया में भाग लेते हैं। जिसको अधिवक्ताओं ने मत दिया वह दो वर्षों के लिए संघ की गतिविधियों का संचालन करते हैं। इसमें न किसी की हार है न ही जीत होती है। कार्यक्रम का संचालन पूर्व सचिव अधिवक्ता लक्ष्मीनारायण द्विवेदी द्वारा किया गया।

यह भी पढ़े -अधीक्षण यंत्री शरद श्रीवास्तव को सेवानिवृत्ति पर दी गई भावभीनी विदाई, पदस्थापना के दौरान जिले को विद्युत के क्षेत्र में मिलीं कई उपलब्धियां

Created On :   1 July 2024 12:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story